पारदर्शिता बढ़ाने के लिए AIS में किया बदलाव, करदाता देख सकेंगे सूचना पुष्टि प्रक्रिया की स्थिति
आयकर विभाग ने पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से वार्षिक सूचना ब्योरा (एआईएस) में बदलाव किया है। विभाग ने सोमवार को कहा कि इसके जरिये करदाता सूचना पुष्टि प्रक्रिया की स्थिति को देख सकेंगे। एआईएस कई सूचना स्त्रोतों से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है। यह करदाता के बड़ी संख्या में वित्तीय लेनदेन का विवरण प्रदान करता है जिनका कर संबंधी प्रभाव हो सकता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से वार्षिक सूचना ब्योरा (एआईएस) में बदलाव किया है। विभाग ने सोमवार को कहा कि इसके जरिये करदाता सूचना पुष्टि प्रक्रिया की स्थिति को देख सकेंगे।
एआईएस कई सूचना स्त्रोतों से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है। यह करदाता के बड़ी संख्या में वित्तीय लेनदेन का विवरण प्रदान करता है जिनका कर संबंधी प्रभाव हो सकता है।