Apple और Amazon ने शुरू किया Twitter पर विज्ञापन, Elon Musk ट्वीट कर बोले- थैंक्स
Elon Musk की ओर से ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बड़ी कंपनियों द्वारा प्लेटफार्म पर विज्ञापन रोक दिया गया था। अब फिर से इन कंपनियों की ओर से ट्विटर पर विज्ञापन शुरू करने का फैसला लिया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 04 Dec 2022 04:51 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने ट्विटर पर अपना विज्ञापन फिर से देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया दिग्गज के नए बास एलन मस्क ने रविवार को इस बात का एलान किया। ये खबर ऐसे समय पर आई, जब हाल ही में मस्क ने ऐपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी।
मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर विज्ञापन दे रही कंपनियों को थैंक्स कहा। ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने ट्विटर पर करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 810 करोड़ रुपये) के विज्ञापन देने की योजना बनाई है। हालांकि ऐपल, अमेजन और ट्विटर की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
ऐपल ट्विटर का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता
रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार को हुई ट्विटर स्पेस में बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि ऐपल कंपनी का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता है। हालांकि, अरबपति कारोबारी ने इसके आगे कुछ नहीं बताया। ये ट्विटर स्पेस करीब दो घंटे तक चला था और इसे लगभग 90,000 लोगों ने सुना था।
विवाद सुलझने के दिए थे संकेत
इस महीने की शुरुआत में मस्क ऐपल के सीईओ टिम कुक से मिले थे और दो कंपनियों के बीच में चल रहे विवाद के शांत होने के संकेत दिए थे। ऐपल के मुख्यालय में हुई इस मीटिंग के बाद मस्क ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें मस्क ने कुक को धन्यवाद कहा था।Thanks @tim_cook for taking me around Apple’s beautiful HQ pic.twitter.com/xjo4g306gR
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2022
इससे पहले मस्क ने आईफोन और मैक कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी ऐपल पर आरोप लगाया था कि उसने ट्विटर पर अपने विज्ञापन को रोक दिया है। इसके साथ ही ऐप स्टोर से भी ट्विटर को हटाया जा सकता है।