भारत के मुरीद हुए Apple के सीईओ Tim Cook, जाते समय बोले- नहीं कर सकता वापस आने का इंतजार
Tim Cook India Visit एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई और दिल्ली में कंपनी के रिटेल स्टोर का उद्घाटन करने के साथ कई कारोबारियों से मुलाकात कीं। (फोटो - जागरण फाइल )
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 22 Apr 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एपल के सीईओ टिम कुक अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा को खत्म कर अमेरिका वापस लौट चुके हैं। भारत से जाते वक्त टिम कुक ने अपने आखिरी नोट में कहा कि वे यहां दोबारा आने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।
बता दें, एपल के भारत में 25 साल पूरे होने के मौके पर सीईओ टिम कुक आए थे। यहां उन्होंने भारत में एपल स्टोर का शुरुआत करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री और कई कारोबारियों से मुलाकात कीं।
एपल स्टोर का किया उद्घाटन
टिम कुक ने भारत आकर मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर का 18 अप्रैल को उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली में 20 अप्रैल को दूसरे एपल स्टोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान दोनों स्टोर्स पर ग्राहकों की कतार देखने को मिली थी। कुक ने भी ग्राहकों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी आदि भी खिंचवाई।