Move to Jagran APP

भारत में रोजगार पैदा करने की मशीन बनेगा Apple, आईफोन मेकर देगा लाखों नौकरियां!

iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। यह अगले तीन वर्षों के दौरान अपने वेंडर्स के जरिए भारत में पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे सकती है। फिलहाल भारत में एपल के वेंडर्स और सप्लायर्स डेढ़ लाख लोगों को रोजगार देते हैं। सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स है जो एपल के दो प्लांट चलाती है।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
फिलहाल, भारत में एपल के वेंडर्स और सप्लायर्स डेढ़ लाख लोगों को रोजगार देते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। यह टेक्नोलॉजी दिग्गज अगले तीन वर्षों के दौरान अपने वेंडर्स के जरिए भारत में पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

फिलहाल, भारत में एपल के वेंडर्स और सप्लायर्स डेढ़ लाख लोगों को रोजगार देते हैं। इसमें सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स है, जो एपल के दो प्लांट चलाती है।

एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'एपल भारत में हायरिंग बढ़ा रही है। हमारा मोटे तौर पर अनुमान है कि यह अपने वेंडर्स और कंपोनेंट सप्लायर्स के जरिए अगले तीन वर्षों के दौरान 5 लाख लोगों को रोजगार देने वाली है।' हालांकि, एपल ने इस बारे में पीटीआई के भेजे गए सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

भारत में बड़ा निवेश कर रहा एपल

एपल अगले पांच वर्षों में भारत में अपने प्रोडक्शन को पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 3.32 लाख करोड़ रुपये तक करने की योजना बना रहा है।

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक, एपल ने 2023 में पहली रेवेन्यू के मामले में भारतीय बाजार में अव्वल रहा। वहीं, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने वॉल्यूम सेल्स के मामले में टॉप किया।

काउंटरप्वॉइंट रिसर्च ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि एपल ने भारत से 1 करोड़ यूनिट शिपमेंट का रिकॉर्ड बनाया और पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में रेवेन्यू के मामले में पहले नंबर पर रहा।

ट्रेड इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म The Trade Vision के मुताबिक, एपल के आईफोन का भारत से निर्यात (iPhone exports from India) भी तेजी से बढ़ा है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर था। मतलब कि इसमें करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है।

=====

मिगुएल पिनेरोस पीटरसन ने ग्लोबल डायरेक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया

नई दिल्ली, जागरण डेस्क।

कोका-कोला लैटिन अमेरिका के पूर्व-सीआईओ, मिगुएल पिनेरोस पीटरसन Salescode.ai ने ग्लोबल डायरेक्टर, स्ट्रैटेजी और सॉल्यूशन कंसलटिंग के तौर पर ज्वॉइन किया। SalesCode.ai सेल्स और eB2B के लिए AI में अग्रणी है, जिसके आईटीसी, कोका-कोला, पर्फ़ेटी, J&J और अन्य जैसी शीर्ष वैश्विक CPG कंपनियों में 2 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

अपने पूरे करियर के दौरान, मिगुएल ने डिजिटल और ई-कॉमर्स पहलों को बनाने, विकसित करने और उन्हें बढ़ाने में सफलता का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड प्रदर्शित किया है। उन्होंने बड़ी क्रॉस-फंक्शनल अंतरराष्ट्रीय टीमों का नेतृत्व करने में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। SalesCode.ai के सीईओ और सह-संस्थापक रंजीत कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हम SalesCode.ai में मिगुएल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। CPG उद्योग और eB2B परिदृश्य में उनका व्यापक अनुभव, उनके असाधारण नेतृत्व गुणों के साथ मिलकर काम करेगा।" हम विश्व स्तर पर अपने ग्राहकों को आगे बढ़ाने और सफलता दिलाने में सहायक बनें।'

सीपीजी उद्योग में 20 से अधिक वर्षों के अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ, मुख्य रूप से कोका-कोला के साथ, मिगुएल eB2B विकास रणनीतियों को चलाने में ज्ञान और विशेषज्ञता का अनुभव लाते हैं। इससे पहले, उन्होंने 2022 में 400 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक के प्रभावशाली सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) के साथ 15 देशों में महाप्रबंधक के रूप में Wabi2B B2B बाज़ार का नेतृत्व किया।

यह भी पढ़ें : Tax collection News: FY24 में भरा सरकार का खजाना, अनुमान से अधिक रहा नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन