कोरोना काल में आईफोन निर्माता Apple की नौ यूनिट्स चीन से भारत में हुई शिफ्ट: रविशंकर प्रसाद
बेंगलुरु टेक समिट के 23 वें सत्र के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान एप्पल की नौ ऑपरेटिंग यूनिट्स पुर्जा बाजार के साथ चीन से भारत में शिफ्ट हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया वैकल्पिक जगह की तलाश कर रही थी।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Sat, 21 Nov 2020 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आईफोन निर्माता एप्पल बड़े स्तर पर भारत में कारोबार के लिए आया है। बेंगलुरु टेक समिट के 23 वें सत्र के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान एप्पल की नौ ऑपरेटिंग यूनिट्स पुर्जा बाजार के साथ चीन से भारत में शिफ्ट हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया वैकल्पिक जगह की तलाश कर रही थी।
During the pandemic we brought out Production Linked Incentive Scheme. I am happy to share that major global and Indian mobile phone manufacturers have invested close to Rs. 11,000 Crore and have committed to manufacture phones worth Rs. 10.50 Lakh Crore in coming five years. pic.twitter.com/fcYhP1nQBd
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 19, 2020
उन्होंने कहा, 'मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाने में अभूतपूर्व सफलता के बाद हम उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) के एक बड़े विचार के साथ आए।'प्रसाद ने कहा, 'महामारी के दौरान, हम हमारी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लेकर आए। मुझे यहां बताते हुए खुशी हो रही है कि बड़े वैश्विक और भारतीय मोबाइल फोन निर्माताओं ने करीब 11,000 करोड़ रुपये निवेश किये हैं और आने वाले पांच वर्षों में 10.50 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा था, ''टेक्नोलॉजी ने मानवीय गरिमा को बढ़ाने का काम किया है। मौजूदा वक्त में लाखों किसान एक क्लिक पर वित्तीय सहायता समेत जरूरी जानकारी हासिल कर पाते हैं। यह सब टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो सका है। पीएम ने कहा, 'कोरोना वायरस के दौर में टेक्नोलॉजी ने गरीबों तक मानवीय मदद पहुंचाने में काफी मदद की है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत के पास इंफॉर्मेशन के दौर में खुद को आगे रखने की भरपूर ताकत है। हमारे पास टेक्नलॉजी से जुड़ा कमाल का नॉलेज मौजूद है साथ ही हमारे पास एक बड़ा बाजार है। हमारे लोकल टेक सॉल्यूशन के पास इस दिशा में दुनिया को देने के लिए काफी कुछ है।'
पीएम ने कहा, 'मौजूदा वक्त में टेक सॉल्यूशन को भारत में डिजाइन किया जाता है। फिर इसे पूरी दुनिया में पहुंचाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि युवा साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन की दिशा में अहम रोल अदा कर सकते हैं।'