Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Archean Chemical IPO: आज खुल गया इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी का आईपीओ, जानें क्या चल रहा है GMP

Archean Chemical IPO आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 9 नवंबर से 11 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस पब्लिक इशू से कंपनी को 1462.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 02:36 PM (IST)
Hero Image
Archean Chemical IPO Launch Today Know Full Details

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक शुकवार (11 नवंबर) तक इसमें बोली लगा सकते हैं।

कंपनी इस पब्लिक इशू के जरिए 1462.3 करोड़ रुपये जुटा रही है। इसमें से 805 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू है, जबकि 657.3 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है, जिसमें निवेशकों और प्रमोटर की ओर से शेयरों को बेचा जा रहा है। इसका प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

बीएसई की वेबसाइट पर जारी हुए डाटा के मुताबिक , 11 बजे तक आईपीओ 5 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसमें रिटेल कोटा 22 प्रतिशत, एनआईआई 3 प्रतिशत भर चुका है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसे का उपयोग अपना कर्ज कम करने करेगी।

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का जीएमपी

बाजार के जानकारों के अनुसार, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज आईपीओ का जीएमपी 60 रुपये चल रहा है। कंपनी का आईपीओ एनएसई और बीएसई पर 21 नवंबर को लिस्ट हो सकता है।

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का करोबार

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज की स्थापना 2003 में हुई थी। कंपनी का दावा है कि वॉल्यूम के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ब्रोमाइन और इंडस्ट्रियल साल्ट में निर्यातक कंपनी है। कंपनी गुजरात के कच्छ के रण में मौजूद नमकीन भंडार (Brine Reserves) के माध्यम से अपने उत्पादों का निर्माण करती है और गुजरात के हाजीपीर में इसके पास मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है।

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 183 प्रतिशत बढ़कर 188.6 करोड़ रुपये और आय में 53 प्रतिशत बढ़कर 1,130 करोड़ रुपये हो गई थी। इस दौरान कंपनी का मार्जिन 35.40 प्रतिशत से बढ़कर 41.32 प्रतिशत हो गया था।

ये भी पढ़ें-

Twitter डील के बाद एलन मस्क ने बेच दिए अरबों के टेस्ला शेयर, 200 बिलियन डॉलर क्लब से भी हुए बाहर

Five Star Business Finance IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें लॉट साइज से लेकर लिस्टिंग तक हर डिटेल