Move to Jagran APP

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पर राजन को वैष्णव का जवाब, बोले- इस सेक्टर में 25 लाख लोग कर रहे नौकरी

इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग पर पूर्व आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की आलोचना पर कहा कि 2014 से पहले रघुराम राजन क्या थे और 2014 के बाद में राजन क्या हो गए। फाइल फोटो।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 03 Jun 2023 12:25 AM (IST)
Hero Image
इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 25 लाख लोग कर रहे नौकरी। फाइल फोटो।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग पर पूर्व आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की आलोचना पर कहा कि 2014 से पहले रघुराम राजन क्या थे और 2014 के बाद में राजन क्या हो गए। वह जब भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग की आलोचना करते हैं तो मुझे लगता है कि कोई व्यक्ति शिकागो जैसे अच्छे विश्वविद्यालय में भी जाकर ज्ञान नहीं रखता है।

राजन ने क्या कहा था?

राजन ने कुछ दिन पहले एक रिसर्च पेपर में कहा था कि भारत में इलेट्रानिक कंपोनेंट को जोड़कर निर्यात बढ़ाया जा रहा है। सही मायने में यहां निर्माण नहीं हो रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में 25 लाख लोग कर रहे हैं नौकरी

अश्विनी ने कहा कि सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में 25 लाख लोग नौकरी कर रहे हैं। एक-एक फैक्ट्री में 20-20 हजार लोग एक साथ काम कर रहे हैं और इनमें से 70-80 फीसद महिलाएं हैं। यह इतना बड़ा परिवर्तन है। हर महीने कोई न कोई कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग की घोषणा कर रही है। हाल ही में सिस्को ने मैन्यूफैक्चरिंग की घोषणा की है और राजन इस सबको नकार रहे हैं।