इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पर राजन को वैष्णव का जवाब, बोले- इस सेक्टर में 25 लाख लोग कर रहे नौकरी
इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग पर पूर्व आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की आलोचना पर कहा कि 2014 से पहले रघुराम राजन क्या थे और 2014 के बाद में राजन क्या हो गए। फाइल फोटो।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 03 Jun 2023 12:25 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग पर पूर्व आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की आलोचना पर कहा कि 2014 से पहले रघुराम राजन क्या थे और 2014 के बाद में राजन क्या हो गए। वह जब भारत में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग की आलोचना करते हैं तो मुझे लगता है कि कोई व्यक्ति शिकागो जैसे अच्छे विश्वविद्यालय में भी जाकर ज्ञान नहीं रखता है।
राजन ने क्या कहा था?
राजन ने कुछ दिन पहले एक रिसर्च पेपर में कहा था कि भारत में इलेट्रानिक कंपोनेंट को जोड़कर निर्यात बढ़ाया जा रहा है। सही मायने में यहां निर्माण नहीं हो रहा है।