Move to Jagran APP

2024 में वैश्विक वृद्धि में जारी रहेगा एशिया का 60% योगदान

IMF के उप प्रबंध निदेशक ओकामुरा का कहना है कि इस वर्ष यानी 2024 के दौरान भी एशियाई देश वैश्विक विकास का इंजन बने रहेंगे और यह वैश्विक वृद्धि में 60 प्रतिशत योगदान के लिए सही राह पर हैं। इस कठिन माहौल में बढ़ती खर्च मांगों को पूरा करने और भविष्य के झटकों के खिलाफ लचीलापन बनाने के लिए सरकारी बजट को घरेलू राजस्व जुटाना आवश्यक है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 14 May 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
2024 में वैश्विक वृद्धि में जारी रहेगा एशिया का 60% योगदान
एएनआई, टोक्यो। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) के उप प्रबंध निदेशक ओकामुरा का कहना है कि इस वर्ष यानी 2024 के दौरान भी एशियाई देश वैश्विक विकास का इंजन बने रहेंगे और यह वैश्विक वृद्धि में 60 प्रतिशत योगदान के लिए सही राह पर हैं।

वैश्विक अर्थव्यवस्था ने महामारी के बाद के लगातार झटकों के प्रति आश्चर्यजनक लचीलापन दिखाया है। आईएमएफ ने अपने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य में उम्मीद जताई है कि इस वर्ष वैश्विक वृद्धि 3.1 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

वहीं 13वें आईएमएफ-जापान उच्च स्तरीय सम्मेलन में ओकामुरा ने कहा कि एशिया महंगाई पर काबू पाने में सबसे आगे है। एशिया के अधिकांश देशों को 2024 में केंद्रीय बैंक के लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस कठिन माहौल में बढ़ती खर्च मांगों को पूरा करने और भविष्य के झटकों के खिलाफ लचीलापन बनाने के लिए सरकारी बजट को घरेलू राजस्व जुटाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -वित्त वर्ष 2024 में पब्लिक सेक्टर बैंकों का हुआ मुनाफा, 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा