Atal Pension Yojana: सरकार इस योजना में देती है हर महीने पांच हजार तक रकम, रजिस्ट्रेशन के लिए टूट पड़े लोग
अगर आप हर महीने एकमुश्त रकम चाहते हैं तो सरकार द्वारा समर्थन प्राप्त अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 12 May 2023 10:45 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के प्रमुख सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में 5.25 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह योजना 9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई थी।
भारत के सभी नागरिकों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ये योजना शुरू की गई थी। मंत्रालय ने बयान में कहा कि योजना को पूरे देश में व्यापक रूप से लागू किया गया है और नामांकन की संख्या को देखते हुए ये योजना 5.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े को शामिल किया गया है।
क्यों लोकप्रिय हो रही APY स्कीम
अटल पेंशन योजना में नामांकन की संख्या इसके शुरू होने के बाद से लगातार बढ़ी है। 2021-22 की तुलना में 2022-23 में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। योजना का कुल एयूएम 28,434 करोड़ रुपये से अधिक है और शुरुआत के बाद से इस योजना ने 8.92 प्रतिशत का निवेश अर्जित किया है।
मंत्रालय ने इस योजना की खूबियों पर बात करते हुए कहा है कि सार्वजनिक और निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, पेमेंट बैंकों, लघु वित्त बैंकों, डाक विभाग के प्रयासों के बिना ये योजना सफल नहीं हो सकती थी। पेंशन के दायरे में समाज के सबसे कमजोर वर्गों को लाने की यह उपलब्धि उनके बिना मुमकिन नहीं थी।