ATM से पैसा निकालते समय हुईं ये गलतियां तो पछताने के सिवाय कुछ नहीं आएगा हाथ, कभी न करें ये काम
How to avoid atm frauds एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए। आपकी एक लापरवाही का फायदा उठकर स्कैमर्स फ्रॉड कर सकते हैं जिनसे बचाव के तरीकों के बारे में हम अपनी इस रिपोर्ट में बता जा रहे हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ATM का इस्तेमाल आज के दौर में बड़ी संख्या में लोगों की ओर से किया जा रहा है। कई लोगों की ओर से एटीएम से पैसे निकालते समय लापरवाही की जाती है, जिसका फायदा फ्रॉड करने की ताक में बैठे स्कैमर्स उठा लेते हैं और एक झटके में आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं।
आप थोड़ी सी सावधानी बरतकर इन स्कैमर्स से आसानी से बच सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जिसका पालन करके आप आसानी से इन स्कैमर्स को एटीएम का इस्तेमाल करते समय मात दे सकते हैं।
एटीएम पिन गोपनीय रखें
किसी भी एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए पिन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब भी आप एटीएम से पैसे, मिनी स्टेटमेंट, पिन बदलने जाते हैं, तो एक बात पूरे तरह से पुख्ता कर लें कि आपको अलावा एटीएम में कोई और न हो। इसके साथ ही जब भी पिन दर्ज करें तो उसे छुपाकर रखें। वहीं, अगर एटीएम में आपकी ओर से लेनदेन करते समय कोई और व्यक्ति भी मौंजूद है, तो आप उसे बाहर जाने के लिए कह सकते हैं।