इन 10 वित्तीय कामों के लिए नहीं जाना होगा बैंक, ATM से हो जाएगा ये सारा काम
ATM Transaction आज के समय में हम सभी के पास एटीएम कार्ड होता है। इस कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। हम अक्सर कुछ वित्तीय कामों के लिए बैंक जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप कई वित्तीय ट्रांजेक्शन एटीएम के जरिये भी कर सकते हैं? आइए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आप एटीएम के द्वारा कौन-से वित्तीय काम कर सकते हैं? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:40 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ATM का इस्तेमाल तो आप जरूरी करते होंगे। चाहे वो बैंक से पैसे निकालने हो या फिर कहीं शॉपिंग करते समय या ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। इससे एक बात तो साफ है कि ये हमारे लिए एक जरुरी चीज है। इतना ही नहीं क्या आप जानते हैं कि हम इसका इस्तेमाल नॉन बैंकिंग के कार्यो के लिए भी करते हैं। आइये जानते हैं पैसे निकालने के अलावा एटीएम का इस्तेमाल किसमें किया जा सकता है।
ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम से कैश निकालने के अलावा, कई ऐसे गैर-वित्तीय लेनदेन किए जा सकते हैं। यही कारण है कि कस्टमर्स की संख्या कम होने के बावजूद कई बैंक अभी भी एटीएम शाखाएं खोल रहे हैं। इसके बारे में जानने से पहले हमें एटीएम के बारे में जानना होगा।ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है, जो बैंक कस्टमर्स को बैंक शाखा में आए बिना अपने अकाउंट को एक्सेस करने, पैसे निकालने और अन्य फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देती है।
पैसे निकालने में कैसे होता है इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल बहुत आसान आपको अपना एटीएम पिन दर्ज करने से पहले दिए गए स्लॉट में अपना कार्ड डालना होगा। इसके बाद, आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी लेनदेन करने के लिए ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।बैलेंस चेक करने और मिनी-स्टेटमेंट के लिए
अपने खाते की बचे पैसे की जानकारी और अपने खाते पर पिछले कुछ ट्रांजैक्शन के एक मिनी-स्टेटमेंट के लिए आप अपने एटीएम का उपयोग कर सकते है करें। मिनी-स्टेटमेंट आपको आपके खाते में पिछले 10 लेनदेन की जानकारी देता है।