Move to Jagran APP

आ गया ऑटो का महाकुंभ, दिखेगा गाड़ियों का जलवा

नई दिल्ली [जयप्रकाश रंजन]। पिछले 21 महीनों से लगातार घटती बिक्री से परेशान भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां बेजान पड़े घरेलू कार बाजार में जान फूंकने की नई कोशिश करेंगी। बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे भारतीय ऑटोमोबाइल के महाकुंभ ऑटो एक्सपो 2014 में छह दर्जन के करीब नई कारों और लगभग सौ नई मोटरसाइकिलों व स्कूटरों क

By Edited By: Updated: Tue, 04 Feb 2014 08:33 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जयप्रकाश रंजन]। पिछले 21 महीनों से लगातार घटती बिक्री से परेशान भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां बेजान पड़े घरेलू कार बाजार में जान फूंकने की नई कोशिश करेंगी। बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे भारतीय ऑटोमोबाइल के महाकुंभ ऑटो एक्सपो 2014 में छह दर्जन के करीब नई कारों और लगभग सौ नई मोटरसाइकिलों व स्कूटरों के मॉडलों को पहली बार भारत में प्रदर्शित किया जाएगा। देश की दिग्गज ऑटो कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई, फोर्ड मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी भावी रणनीति का एलान करेंगी। इन कंपनियों की तरफ से भारत में 10 अरब डॉलर के नए निवेश की घोषणा होने की संभावना है।

ऑटो एक्सपो 2014 की सबसे बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी की सेलेरियो होगी। मारुति की इस गियरलेस छोटी कार की कीमत पर सभी की निगाह होगी। इसके अलावा मारुति अगले दो वर्ष के दौरान भारतीय बाजार में उतारी जाने वाली अपनी अन्य कारों को भी प्रदर्शित करेगी। इसमें एक बड़ी एसयूवी, एक छोटी (कॉम्पैक्ट) एसयूवी और मौजूदा एसएक्स4 के स्थान पर पेश की जाने वाली नई थ्री बॉक्स कार भी होगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सिडान के साथ पहली बार कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी। अमेज लांच कर भारतीय कार बाजार में नई पहचान बनाने में जुटी होंडा की तैयारियों पर भी सबकी निगाह है। भारतीय बाजार में बेशुमार सफलता देख चुकी सिटी मॉडल और बुरी तरह से असफल हो चुकी जैज को होंडा मोटर्स इंडिया बिल्कुल नए रंग रूप में उतारने जा रही है।

पढ़ें : आमने-सामने होंगी 70 नई कारें, जानें, कौन पड़ेगा किसपे भारी?

भारतीय कार बाजार में तेजी से पिछड़ती जा रही टाटा मोटर्स पर भी सभी की निगाहें हैं। कंपनी ने दो वर्ष पहले पैसेंजर कार के प्रबंधन में विदेशी पेशेवरों को अहम भूमिका सौंपी है। पिछले चार वर्षो में पहली बार कंपनी दो नई पैसेंजर कार यहां पेश कर किराये की टैक्सी बनाने कंपनी का ठप्पा हटाने की कोशिश करेगी। भारतीय कार बाजार में काफी हद तक पैर जमा चुकी निसान और फोर्ड इंडिया की तरफ से अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए चार मॉडलों की लांचिंग होने वाली हैं।

दोपहिया कंपनियों की तैयारी :

दोपहिया कंपनियों की तैयारी भी कम नहीं है। स्कूटर मॉडलों की जबरदस्त बिक्री की बदौलत दोपहिया बनाने वाली कंपनियों ने मंदी का मुकाबला बेहतर तरीके से किया है। ऑटो एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से एक दर्जन नए वाहन पेश किए जाएंगे जिसमें छह स्कूटर होंगे। डीजल से चलने वाली बाइक भी इसमें शामिल है। होंडा अगले एक वर्ष के भीतर यहां उतारी जाने वाली पांच नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी। एनफील्ड बुलेट की नई बाइक भी यहां लांच की जाएगी।