Move to Jagran APP

Auto Sales: चिप आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन में मांग बढ़ोतरी से यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल

एक तरह दुनिया के बाजार बेजार हैं तो दूसरी ओर भारत के बाजारों में रौनक नजर आ रही है। त्योहारी मौसम में मांग बढ़ने से भी बाजार को ताकत मिली है। वाहन उद्योग की सितंबर की बिक्री में बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है।

By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sat, 01 Oct 2022 11:41 PM (IST)
Hero Image
एक तरह दुनिया के बाजार बेजार हैं तो दूसरी ओर भारत के बाजारों में रौनक नजर आ रही है।
नई दिल्ली, पीटीआइ। त्योहारी मौसम में मांग बढ़ने का सीधा असर बाजार पर नजर आ रहा है। मांग बढ़ने और चिप आपूर्ति में सुधार से घरेलू यात्री वाहन उद्योग की सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल आया है। सितंबर में कुल 3,55,946 यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री हुई, जो एक साल पहले की तुलना में 91 प्रतिशत अधिक है। यही नहीं, दूसरी तिमाही की बिक्री भी 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई।

वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1,48,380 इकाई रही

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1,48,380 इकाई रही जो सितंबर 2021 में 63,111 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू स्तर पर कुल बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 80,633 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष समान महीने में 55,988 इकाई थी।

वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में भी इजाफा

पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 47,654 इकाई हो गई, जो सितंबर 2021 में 25,730 इकाई थी। हुंडई मोटर इंडिया की सितंबर में थोक बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 63,201 इकाई रही। पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने 45,791 इकाई की आपूर्ति की थी।

स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री में भी उछाल

होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि बीते महीने उसकी घरेलू थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 8,714 इकाई रही है जबकि एक साल पहले कंपनी ने 6,765 इकाइयों की आपूर्ति की थी। इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 3,543 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष 3,027 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री भी बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 3,808 इकाई हो गई, जो सितंबर 2021 में 3,241 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 15,378 इकाई रही है। पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 9,284 इकाई था। इसके विपरित निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 7,265 इकाई रह गई है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 8,716 इकाइयों की आपूर्ति की थी। 

यह भी पढ़ें-  मुफ्त की योजनाओं का अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है प्रतिकूल असर, विशेषज्ञ बोले- रेवड़ी कल्चर को परिभाषित करना जरूरी

यह भी पढ़ें- पहली तिमाही में 13.5 फीसद की विकास दर के आंकड़े को अर्थविदों ने सराहा लेकिन किया आगाह, Experts व्‍यूज