Move to Jagran APP

ऑटो बाजार में नहीं दिखी त्योहारी रौनक

नई दिल्ली [जाब्यू]। दो दशक बाद पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है जब धनतेरस के दिन कार शोरूम में भीड़ नहीं है। राजधानी के बड़े-बड़े शोरूम जो दशहरे के बाद ही जगमगा उठते थे, इस दिन ग्राहकों के लिए तरसते रहे। अक्टूबर, 2013 के आंकड़े बताते हैं कि मारुति, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कार कंपनियों की ि

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जाब्यू]। दो दशक बाद पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है जब धनतेरस के दिन कार शोरूम में भीड़ नहीं है। राजधानी के बड़े-बड़े शोरूम जो दशहरे के बाद ही जगमगा उठते थे, इस दिन ग्राहकों के लिए तरसते रहे। अक्टूबर, 2013 के आंकड़े बताते हैं कि मारुति, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कार कंपनियों की बिक्री बहुत ही निराशाजनक रही है। हालांकि, नए मॉडल पेश करने वाली कार कंपनियों और दोपहिया कंपनियों की बिक्री संतोषजनक रही है।

पढ़ें : जनाब! कहीं हड़बड़ी में न हो जाए गड़बड़ी, कार खरीदें मगर ध्यान से

घरेलू कार बाजार में 40 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार स्विफ्ट डिजायर की बिक्री अक्टूबर में ठीक रही है। नहीं तो ऑल्टो से लेकर आर्टिगा तक की बिक्री घटी है। वैसे निर्यात में 27 फीसद की वृद्धि हुई है। इस वजह से मारुति की कुल बिक्री पिछले महीने 1.9 फीसद बढ़ पाई है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 96,062 कारों की बिक्री है जो अक्टूबर, 2012 से सिर्फ 0.1 फीसद ज्यादा है। दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री में सिर्फ 0.6 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। हुंडई का तो निर्यात बाजार भी बिगड़ता दिख रहा है क्योंकि इसके निर्यात में 38 फीसद की गिरावट हुई है। टाटा मोटर्स की बिक्री में 33 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में 6.8 फीसद की कमी देखी गई है।

सुस्ती के इस माहौल के बावजूद होंडा सिएल कार्स ने अपनी नई कार अमेज की बदौलत बिक्री में 39 फीसद की तेजी दर्ज की है। मांग ज्यादा होने की वजह से कंपनी के प्लांट में तीन शिफ्टों में काम हो रहा है। इसी तरह से फोर्ड मोटर इंडिया भी अपनी नई पेशकश इकोस्पोर्ट की बदौलत बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के वाहनों की बिक्री में इस महीने 21 फीसद का इजाफा हुआ है। जनरल मोटर्स के कारों की बिक्री में 14 फीसद की वृद्धि हुई है।

इन कंपनियों के साथ ही दोपहिया वाहन बनाने वाली यामाहा, होंडा, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री ठीक रही है। माना जा रहा है कि बेहतर मानसून की वजह से ग्रामीण इलाकों में खरीदारी क्षमता बढ़ने से ज्यादा लोग दोपहिया वाहन खरीद रहे हैं।