Credit Card से UPI पेमेंट करना और भी आसान, इस बैंक ने शुरू की सर्विस; जानिए कार्ड लिंक करने का तरीका
UPI Payment via Credit Card एक्सिस बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए आपको यूपीआई ऐप से अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक कराना होगा। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस (जागरण - फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 13 May 2023 09:26 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Axis Bank भारत का छठा बैंक बन गया है, जिसने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक ये सेवा शुरू कर चुके हैं।
एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक अब अपने एक्सिस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा। आप अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक और एक्सपायरी डाल कर यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।
कैसे एक्सिस रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करें
- एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को आपको थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप (BHIM, Paytm और Mobikwik) से लिंक करना होगा। बता दें, इन्हीं थर्ड पार्टी ऐप पर बैंक की क्रेडिट कार्ड यूपीआई की सुविधा कार्य करेगी।
- सबसे पहले गूगल या एपल प्ले स्टोर से माध्यम से इन ऐप्स को डाउनलोड करें।
- फिर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाइड कर यूपीआई ऐप पर पंजीकरण करें।
- इसके बाद ऐड क्रेडिट कार्ड और लिंक क्रेडिट कार्ड के विकल्प क्लिक करें।
- फिर जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उसका चयन करें।
- इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें और यूपीआई पिन जनरेट पर क्लिक करें।
- फिर अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक, एक्सपायरी डेट के साथ भरें।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- इसे दर्ज कर आप पिन सेट कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं भुगतान?
- जिस व्यक्ति को आप भुगतान करना चाहते हैं, उसका क्यूआर कोड स्कैन और यूपीआई आईडी पेमेंट सेक्शन में दर्ज करें।
- इसके बाद जितने का भुगतान किया जाना है, उतनी राशि दर्ज करें।
- इसके बाद एक्सिस रुपे कार्ड का चयन करें।
- फिर यूपीआई पिन दर्ज कर कंफर्म पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाएगा।