Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर से अयोध्या में बढ़ेंगे बिजनेस के मौके, इन सेक्टर में देखने को मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ
Business in Ayodhya 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस उद्घाटन समारोह में देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन और सितारें शामिल होंगे। राम मंदिर से कई सेक्टर में मुनाफा होगा। वहीं अयोध्या में बिजनेस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अयोध्या के विकास में आई तेजी ने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देगा।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 10 Jan 2024 02:14 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लोग 22 जनवरी 2024 का इंतजार कर रहे हैं। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन समारोह से कई सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पर्याप्त निवेश का फैसला लिया है। इस निवेश के बाद अयोध्या में नए बिजनेस के साथ कई सेक्टरों में भी तेजी देखने को मिलेगी।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railway: आपको भी मिलेगी लोअर बर्थ की सीट कंफर्म, भारतीय रेलवे ने बताया नियम, जानिए क्या है तरीका
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
अयोध्या के आसपास में अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दरअसल, आम जनता के लिए मंदिर खुलने के बाद धार्मिक पर्यटन में तेजी होगी। अब ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल खुलेंगे। इस वजह से हॉस्पिटल सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी।