Move to Jagran APP

Ayushman Bharat Yojana: योजना के हैं पात्र पर नहीं बन रहा है आयुष्मान कार्ड, तुरंत इस नंबर पर करें संपर्क

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number देश में कई लोग मेडिकल खर्चो को कम करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेते हैं। ऐसे में गरीब और आर्थिक कमजोर नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू किया है। अगर आपका आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं बन रहा है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
Ayushman Bharat Yojana: योजना के हैं पात्र पर नहीं बन रहा है कार्ड
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हेल्थ हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है। वैसे तो हर इंसान कोशिश करता है कि वो कभी बीमार न पड़े, लेकिन बीमारी कभी भी बता कर नहीं आती है। ऐसे में बीमारी से बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेते हैं।

देश में एक ऐसा वर्ग भी है जो हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम नहीं भर सकता है। इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। यह एक तरह का हेल्थ इंश्योरेंस ही है।

इसमें लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) मिलता है, जिसकी मदद से वह 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ लाभार्थी के साथ उनके परिवार को भी मिलता है।

योजना में आवेदन करने का प्रोसेस भी काफी आसान है। आप ऑनलाइन योजना की पात्रता (Ayushman Bharat Yojana Eligibility) को चेक कर सकते हैं। अगर आप योजना के पात्रता योग्य हैं तब आप आवेदन देकर आपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Debit Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, यहां जानें कब देना होता है शुल्क

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर (Ayushman Bharat Yojana Helpline Number) पर संपर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप अपनी परेशानी बता सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14477 पर कॉल करके आप अपनी परेशानी बता सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ayushmanbharat.csc@gmail.com मेल भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Financial Rule Change कल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी मंथली बजट पर पड़ेगा असर

क्या है योजना की पात्रता (Ayushman Bharat Yojana Eligibility Criteria)

आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश में रहने वाले गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलता है।

ग्रामीण लाभार्थी के लिए ये पात्रता की शर्तें

  • कच्ची छट वाला केवल एक कमरा होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार में किसी की भी मेंबर की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी परिवार को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिन परिवार के पास भूमि नहीं है और वह श्रम करके आय कमाते हैं।