PM Modi का बुजुर्गों को दीवाली तोहफा, 70+ वाले वृद्धजनों को मिलेगा Ayushman Bharat Yojana का लाभ; ऐसे करें अप्लाई
पीएम मोदी (PM Modi) 70 साल से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत कर दिया। पीएम मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा। इस शुरुआत के साथ सभी वृद्धजन को योजना का लाभ मिलेगी चाहे उनकी आय कितनी भी हो। इसी के साथ आज U-win पोर्टल भी शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज धनतेरस और आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर सिटिजन को सौगात दी। आज दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने 70 साल से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) शुरू किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने12850 करोड़ रुपये की कई हेल्थ प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
Augmenting the healthcare infrastructure is our priority. Initiatives relating to the sector launched today will make top-quality and affordable facilities available to the citizens.https://t.co/eqbS0KJjE2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2024
सभी वृद्धजन को होगा लाभ
इस योजना का लाभ सभी वृद्धजन को मिलेगा, चाहें वह गरीब, मध्यम वर्गीय या फि अमीर हो सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माने जाएंगे। इसका मतलब है कि आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटिजन के लिए आय लिमिट खत्म हो गई। हालांकि, बाकी नागरिकों के लिए आय लिमिट अभी भी जारी है। योजना के लाभार्थी PMJAY के तहत 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं।
देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना लागू है। केवल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के निवासी को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Gold Vs Silver: इन धनतेरस कौन-मेटल रहेगा आपके लिए सही? इन फैक्टर्स के हिसाब से लें फैसला
कैसे करें आवेदन
- जन आरोग्य योजना के अधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाएं।
- अब पर्सनल डिटेल्स देने के बाद सबमिट करें।
- इसके बाद फैमिली डिटेल्स में जाकर अप्लाई को सेलेक्ट करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके ओटीपी वैलिडेशन करें और फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
कौन-कौन सी बीमारी होती है कवर
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी कई बीमारियों का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण आदि जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज फ्री में होता है।हाल में जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने प्राइवेट अस्पताल से कई ट्रीटमेंट जैसे-मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया आदि को हटा दिया है। इन सभी बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री में हो सकता है। इस योजना में बीमारियों के साथ प्रोस्टेट कैंसर, डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाइपास, पल्मोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, नी और हिप रिप्लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट जैसी सर्जरी भी फ्री में करवाया जा सकता है। यह सर्जरी सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में करवाया जा सकता है।