Move to Jagran APP

Ayushman Card: आसानी से बन जाएगा आयुष्मान कार्ड, बस इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Ayushman Card भारत सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। बाद में इस योजना का नाम जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Yojana) कर दिया गया। इस योजना के लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) मिलता है। अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं तो हम आपको ऑनलाइन प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताएंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 12 Sep 2024 12:40 PM (IST)
Hero Image
Ayushman Card के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस है आसान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सभी लोगों को सही मेडिकल सर्विस मिले इसके लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। यह योजना 2018 में शुरू हुई थी। यह योजना गरीब और जरूरतमंदो को मेडिकल सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी। भारत सरकार ने बाद में इस योजना का नाम जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Yojana) कर दिया।

क्या है जन आरोग्य योजना

इस योजना के लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) मिलता है। इस इंश्योरेंस के जरिये वह सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)मिलता है। इस कार्ड को अस्पताल में दिखाकर लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते हैं।

अगर आप भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो हम आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

  • आपको जन आरोग्य योजना के अधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी और सबमिट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी और पूरे परिवार की जानकारी शो होगी।
  • अब अप्लाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जिसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के हाद आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको ओटीपी वैलिडेशन करना होगा।
  • ओटीपी वैलिडेशन होने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा और फिर आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Money Mule Transactions: बैंक ब्लॉक कर सकता है आपका अकाउंट, आपकी इन गलतियों की वजह से हो सकता है ऐसा

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

योजना का लाभ पाने के लिए आपको परिवार के सभी मेंबर्स का आईडी प्रूफ देना होगा। इसके अलावा आपको एड्रेस प्रूफ की भी जानकारी देनी होगी। आईडी प्रूफ में आप आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), वोटर आईडी (Voter Card) आदि दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPO में किया निवेश और शेयर मिलने का कर रहे हैं इंतजार, यहां जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस