Move to Jagran APP

ONDC के प्लेटफार्म पर अब किया जा सकेगा B2B कारोबार, MSME को मिलेगा फायदा

इस शुरुआत से ओएनडीसी नेटवर्क पर एक कारोबारी अब सीधे तौर पर दूसरे कारोबारी के साथ थोक व्यापार कर सकेंगे। कोशी ने कहा कि जल्द ही सरकार एमएसएमई को अपने डिजिटल कैटलॉग व उत्पादों की डिजिटल नुमाइश के लिए सहायता की घोषणा कर सकती है। ताकि वे डिजिटल कारोबार के लिए आगे आ सकें। अभी ओएनडीसी नेटवर्क पर बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) कारोबार किया जा रहा था।

By Jagran News Edited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 05 Jun 2023 11:59 PM (IST)
Hero Image
अभी ओएनडीसी नेटवर्क पर बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) कारोबार किया जा रहा था।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सरकार के समर्थन से स्थापित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर अब बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) कारोबार भी किया जा सकेगा। इससे एमएसएमई को बड़ा लाभ मिल सकता है। सोमवार को ओएनडीसी के सीईओ टी.कोशी ने बीटूबी कारोबार के आरंभ होने की घोषणा की।

डिजिटल कारोबार को बढ़ावा

इस शुरुआत से ओएनडीसी नेटवर्क पर एक कारोबारी अब सीधे तौर पर दूसरे कारोबारी के साथ थोक व्यापार कर सकेंगे। कोशी ने कहा कि जल्द ही सरकार एमएसएमई को अपने डिजिटल कैटलॉग व उत्पादों की डिजिटल नुमाइश के लिए सहायता की घोषणा कर सकती है। ताकि वे डिजिटल कारोबार के लिए आगे आ सकें।

ओएनडीसी देश के 240 से अधिक शहरों में

अभी ओएनडीसी नेटवर्क पर बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) कारोबार किया जा रहा था। पिछले साल सितंबर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ओएनडीसी नेटवर्क की शुरुआत की गई थी। कोशी के मुताबिक फिलहाल ओएनडीसी देश के 240 से अधिक शहरों में हैं। इनमें से 20-25 शहरों में ओएनडीसी नेटवर्क पर रोजाना सैकड़ों ट्रांजेक्शन किए जा रहे हैं।

ओएनडीसी नेटवर्क पर सबसे अधिक साग-सब्जी की बिक्री हो रही है। इस प्रकार के रोजाना 15-20 हजार ट्रांजेक्शन किए जा रहे हैं। बंगलुरू व केरल में ओएनडीसी नेटवर्क काफी प्रचलित हो रहा है। बीटूबी कारोबार के शुरू होने से जीएसटी में पंजीकृत 1.5 करोड़ एमएसएमई ओएनडीसी से जुड़कर इसका लाभ ले सकेंगे।