48 सुरंग और 142 ब्रिज, 8000 करोड़ रुपये लागत, पहाड़ों को चीरकर कहां तैयार हुई 51 KM लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन
51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन भारत के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य मिजोरम में बनाई गई है। खास बात है कि इस रेल लाइन के जरिए राजधानी आइज़ोल आज़ादी के बाद पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगी। नई रेलवे लाइन के कारण आइज़ोल और सिलचर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा का समय सात घंटे से घटकर ट्रेन से सिर्फ़ 3 घंटे रह जाएगा।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway Network), दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और देश के कोने-कोने में फैला है। लेकिन, एक राज्य ऐसा है जो अब तक रेल सेवा से नहीं जुड़ा है। दरअसल, मिज़ोरम, भारत के पूर्वोत्तर में स्थित सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है लेकिन रेल नेटवर्क से कटा हुआ। हालांकि, अब मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल आज़ादी के बाद पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने के लिए तैयार है। क्योंकि, 8,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से बनी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन जल्द ही शुरू होने वाली है। 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग (Bairabi–Sairang Railway Line) रेलवे लाइन को भारतीय रेलवे का इंजीनियरिंग चमत्कार माना जा रहा है।
बैराबी-सैरांग रेल लाइन आइज़ोल से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। यह रेल लाइन दो प्लेटफार्मों, तीन पटरियों और आधुनिक सुविधाओं के साथ आइज़ोल के लिए रेल गेटवे का काम करेगी। क्या आप जानते हैं इस रेल लाइन को बनाने में कितना समय लगा और इसकी क्या विशेषताएं हैं। आइये आपको बताते हैं।
भारतीय रेलवे के लिए मील का पत्थर
-बैराबी-सैरांग रेल लाइन में कुल 48 सुरंगों का निर्माण किया गया है, जिनकी संयुक्त लंबाई 12 किलोमीटर से अधिक है।
-इस रेल लाइन पर बड़े और छोटे 142 ब्रिज बनाए गए हैं।
-104 मीटर की ऊंचाई के साथ, इस रेलवे लाइन पर स्थित एक पुल, कुतुब मीनार से भी ऊँचा है। यह अपने सेक्शन का सबसे ऊंचा पुल और भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे ऊंचा ब्रिज भी है।
- खास बात है कि इस रेल लाइन को अन्य परिवहन साधनों के साथ इंटीग्रेड करने के लिए पांच सड़क, ओवरब्रिज और 6 अंडरपास रोड भी बनाए गए हैं।
रेल लाइन से क्या फायदे होंगे
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "नई रेलवे लाइन के कारण आइज़ोल और सिलचर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा का समय सात घंटे से घटकर ट्रेन से सिर्फ़ 3 घंटे रह जाएगा।" इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी।
रेल मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "बैराबी-सैरांग रेल लाइन, आर्थिक दृष्टि से मिजोरम के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इस रेलवे लाइन के साथ मिज़ोरम की क्षेत्रीय जीडीपी सालाना 2-3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। ऐसे में 25,000 करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था वाले राज्य को हर साल 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।