Move to Jagran APP

Best FD Rates: इस वित्तीय संस्थान में एफडी पर मिलेगा बाकी की तुलना में ज्यादा फायदा, जानें अब कितना मिलेगा ब्याज

Bajaj Finance FD Rate कई लोग बिना जोखिम के निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसे में फिक्सड डिपॉजिट काफी अच्छा ऑप्शन है। आज एफडी स्कीम में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने एफडी की दरों में  60 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:54 PM (IST)
Hero Image
इस वित्तीय संस्थान में एफडी पर मिलेगा बाकी की तुलना में ज्यादा फायदा
पीटीआई, नई दिल्ली। बिना रिस्क के निवेश करने के लिए एफडी भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। आज एफडी में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।

आज बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने एफडी की दरों में  60 आधार अंक (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी का एलान किया है।

बता दें कि बजाज फाइनेंस एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। बैंक की नई एफडी रेट 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है।

कितने टेन्योर पर बढ़ा कितनी बीपीएस

कंपनी ने सीनियर सिटीजन के लिए 25-35 महीने के टेन्योर वाले एफडी रेट में 60 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। वहीं, 18-24 महीने के टेन्योर वाले एफडी में 40 बीपीएस प्वाइंट की वृद्धि हुई है।

बजाज फाइनेंस ने आम जनता के एफडी रेट में भी बढ़ोतरी की है।  25-35 महीने के टेन्योर वाले एफडी पर 45 बीपीएस बढ़ाया गया है, जबकि 8 और 22 महीने की टेन्योर वाले एफडी में 40 आधार अंक और 30 और 33 महीने की अवधि में 35 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने नए एफडी रेट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है।  

अगर सिनियर सिटिजन 42 महीने के टेन्योर वाले एफडी की डिजिटल बुकिंग करते हैं तो उन्हें 8.85 प्रतिशत तक की एफडी दरों का लाभ उठा सकते हैं। वहीं आम जनता को इस एफडी पर 8.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी 31 मार्च, 2024 तक 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की डिपॉजिट बुक के साथ देश की सबसे बड़ी जमा लेने वाली एनबीएफसी के रूप में उभरी है।

यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन