Move to Jagran APP

Bajaj Finserv अब बेच सकेगी म्यूचुअल फंड, सेबी ने कारोबार शुरू करने का दिया लाइसेंस

म्यूचुअल फंड असेट मैनजेमेंट कारोबार में एक और दावेदार की एंट्री होने जा रही है। देश की बड़ी कंपनियों में से एक बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) को सेबी का लाइसेंस मिलने के बाद जल्द ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मार्केट में उसकी भागीदारी हो सकती है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 02 Mar 2023 08:26 AM (IST)
Hero Image
Bajaj Finserv gets SEBI license for mutual fund business
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bajaj Finserv: वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बजाज फिनसर्व लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्यूचुअल फंड कारोबार में डील करने की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने कहा है कि इसे सेबी से अंतिम रजिस्ट्रेशन हासिल हो गया है।

फर्म ने एक बयान में कहा है कि कंपनी बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड बैनर के तहत कारोबार संचालित करेगी। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund), बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (बीएफएएमएल) के साथ मिलकर निवेशकों को जल्द ही एक्टिव और नॉन एक्टिव दोनों क्षेत्रों में इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड सहित म्यूचुअल फंड उत्पादों का विकल्प उपलब्ध कराएगा।

एक और एसेट मैनेजर की एंट्री

बजाज को सेबी की ओर से 'गो अहेड' दिए जाने के साथ ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अब एक बड़े एसेट मैनेजर की एंट्री होने जा रही है। एक आंकड़े के मुताबिक, इंडस्ट्री में 42 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हैं। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड, बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (BFAM) के साथ इनवेस्टमेंट मैनेजर के रूप में सक्रिय और निष्क्रिय, दोनों सेगमेंट में विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीमों को लॉन्च करने की उम्मीद है।

बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा कि सेबी से अनुमोदन कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। कंपनी अपने व्यवसायों के माध्यम से 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बचत, वित्तपोषण, सुरक्षा और धन के सृजन सहित कई तरह के वित्तीय समाधान प्रदान करती है।

क्या है बजाज फिनसर्व का पोर्टफोलियो

बजाज फिनसर्व लिमिटेड आरबीआई के कोर इन्वेस्टमेंट दिशा-निर्देश, 2016 के तहत एक नॉन रजिस्टर्ड कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) है। बजाज फिनसर्व की बजाज फाइनेंस लिमिटेड में 52.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में इसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड की सहायक कंपनियों में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल है।