Move to Jagran APP

FD पर तगड़ा ब्याज दे रहा है ये बैंक, मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा, नहीं देना होगा कोई जुर्माना

बैंक समयपूर्व निकासी सुविधा के साथ पूरा पैसा ब्याज सहित वापस करने की पेशकश कर रहा है। हालांकि अगर आप मैच्योरिटी के बाद पैसा निकालते हैं तो आपको अच्छा ब्याज मिलेगा। लेकिन निवेश करने से पहले आप सभी चीजों की जांच कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2022 07:09 AM (IST)
Hero Image
Bandhan bank revises bulk FD rates; earn up to 7.70% without premature facility
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सुरक्षित निवेश की चाह किसको नहीं होती। एफडी (FD) को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। ऐसे में बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी एफडी ब्याज दरों में लगातार बदलाव करते रहते हैं। बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने Bulk FD पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। नवीनतम संशोधन के तहत, बैंक ने 3.25 फीसद से 7.25 फीसद ब्याज की पेशकश की है।

बंधन बैंक ने समयपूर्व निकासी सुविधा के साथ थोक एफडी रेट्स रिवाइज किए हैं। इसका मतलब यह है कि अगर मैच्योरिटी से पहले आप एफडी को तोड़कर पैसा निकलते हैं तो आपको कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी। हां, इतना जरूर है कि समय से पहले पैसा निकालने पर ब्याज दर थोड़ी कम हो जाएगी।

समय से पहले निकासी की सुविधा के बिना एक साल से अधिक की एफडी पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने थोक FD की सीमा 2 करोड़ से लेकर 50 करोड़ या उससे अधिक तय की है।

समय से पहले भुगतान की सुविधा के साथ Bulk FD

  • बैंक 365 दिनों से 15 महीने से कम की बल्क एफडी पर 7.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
  • 91 दिनों से 364 दिन और 15 महीने से 5 साल से कम की एफडी पर ब्याज की दर 6% है।
  • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की अवधि के लिए FD पर 5.05% की दर से ब्याज मिल रहा है।
  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की छोटी अवधि में इन FD पर ब्याज दर 3.25% से 3.75% के बीच है।

समय से पहले भुगतान की सुविधा के बिना Bulk FD

  • 2 करोड़ से 50 करोड़ या उससे अधिक की Bulk FD पर बैंक 365 दिनों से लेकर 15 महीने से कम की अवधि पर 7.70% का ब्याज दे रहा है।
  • 91 दिनों से 364 दिनों तक और 15 महीने से 5 साल से कम की एफडी पर ब्याज 6.75% है।
  • 91 दिनों से 180 दिनों की एफडी पर 6.75% का इंट्रेस्ट मिल रहा है।
  • 46 दिनों से 90 दिन की एफडी पर दर 6.30% है।
  • 5 साल से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50% है।
  • 7 दिनों से 45 दिनों तक की छोटी अवधि पर ब्याज दर 3.25% से 3.75% है।
ये भी पढ़ें- 

Interest Rate Hike का अर्थव्यवस्था पर कितना हो रहा है असर, महंगाई के मोर्चे पर क्या हैं जमीनी हालात

ICICI Bank कस्टमर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, क्रेडिट कार्ड से किया ये पेमेंट तो अगले महीने से देना होगा अधिक पैसा