Bank Holiday This Week: इस हफ्ते पूरे पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटाएं अपना जरूरी काम
Bank Holiday This Week इस हफ्ते कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण बैंक पूरे पांच दिन बंद रहने वाले हैं। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो उसे तुरंत निपटा लें। नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जुलाई में भी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। (जागरण फाइल बैंक)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 11:11 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank holidays this week: इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस पीछे की वजह की देश के अलग- अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार है। ऐसे में अगर आप अपना कोई जरूरी काम टालते आ रहे हैं तो उसे तुरंत निपटा लें, नहीं तो आपका काम अटक सकता है।
बता दें, इन पांच दिनों में एक रविवार पड़ रहा है, जबकि चार दिन क्षेत्रिय उत्सव और त्योहार के कारण बैंक रहेंगे। इन त्योहारों में खर्ची पूजा और ईद जैसे कई प्रमुख उत्सव शामिल हैं।
कब रहेगा बैंकों में अवकाश?
- 26 जून को त्रिपुरा में सभी बैंक खर्ची पूजा के कारण बंद रहेंगे। खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।
- 28 जून को केरल, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर के बैंक ईद उल-अजहा के कारण बंद रहेंगे।
- 29 जून को भी ईद उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 30 जून को मिजोरम और ओडिशा में ईद उल अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 2 जुलाई को बैंक रविवार को बंद रहेंगे।
जुलाई 2023 में बैंकों की छुट्टियां
जुलाई में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन , भानु जयंती, MHIP डे और मुहर्रम (ताजिया) जैसे प्रमुख त्योहार पड़ने के कारण बैंक पूरे 15 दिन बंद रहेंगे। इसमें पांच रविवार और दूसरे और चोथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।
जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
छुट्टियों में बैंकों की ब्रांच बेशक बंद रहें, लेकिन बैंकों ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। जिसकी मदद से आप बैंक से पैसा ट्रांसफर से लेकर एफडी खुलावाने का कार्य ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके साथ एटीएम के जरिए मिलने वाली सेवाएं ही अन्य दिनों की तरह चालू रहेंगी और आमदिनों की तरह पैसे निकाल और जमा भी कर सकते हैं।