Bank FD: बैंकों ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, सीनियर सिटिजन को राहत, 3 साल बाद मिल रहा तगड़ा रिटर्न
Senior Citizen FD इन दिनों एफडी पर बैंक तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। एफडी की हर कैटेगरी में ब्याज में बढ़ोतरी की गई है। सीनियर सिटिजन को बैंक एफडी पर अधिक ब्याज मिल रहा है। ब्याज बढ़कर 3 साल बाद 8 फीसद को छू रहा है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 07 Jan 2023 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Senior Citizen FD: इन दिनों बैंक एफडी के रेट में बहार है। रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपनी ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं। एफडी का ब्याज 8 फीसद तक पहुंचने से वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिली है। आपको बता दें कि 3 साल बाद यह पहला मौका है जब अधिकांश बैंकों के सीनियर सिटिजन एफडी रेट्स आठ फीसद के ऊपर चले गए हैं।
लगभग तीन वर्षों में, वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8% और उससे अधिक का रिटर्न मिल रहा है। लोग अपने मौजूदा एफडी के ब्याज की समीक्षा करने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। आरबीआई द्वारा बैक-टू-बैक रेपो रेट हाइक ने आखिरकार उन वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी है जो अपनी जीवनयापन के लिए ब्याज पर ही निर्भर हैं।
एफडी तोड़कर फिर से इन्वेस्ट कर रहे लोग
कोरोना महामारी के दौरान बैंकिंग प्रणाली में अतिरिक्त तरलता के कारण दरें 5.5% तक कम हो गई थीं। अब कुछ निजी बैंकों द्वारा 8% और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 7.5% से अधिक ब्याज देने की पेशकश के साथ एफडी में निवेश करने का यह शानदार मौका है।
ब्याज दरें बढ़ने के बाद कम ब्याज पर पहले से कराई गई एफडी को तोड़कर लोग नए रेट पर इसे फिर से बुक कर रहे हैं। इससे उनको 20 से 30 हजार तक का फायदा हो रहा है। पिछले महीने सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर रिटर्न 8% तक कर दिया। सरकार ने महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के ब्याज दर 7.4% तक गिर गई थी। हालांकि ब्याज बढ़ने के बाद SCSS और बैंक FD के बीच का अंतर कम हुआ है। कुछ बैंक अति वरिष्ठ नागरिकों या 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए और भी अधिक दरों की पेशकश कर रहे हैं।
कहां कितना है ब्याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सुपर सीनियर्स के लिए अपनी नियमित दर से 75 आधार अंक अधिक प्रदान करता है। 700-दिन की वरिष्ठ नागरिकों को 8% ब्याज मिल रहा है। पंजाब नेशनल बैंक सुपर सीनियर नागरिकों को नियमित दर से 80 बीपीएस की अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। 666 दिन की जमा राशि पर उच्चतम रिटर्न 8.1% है। इंडियन बैंक 25 बीपीएस अधिक प्रदान करता है।