Move to Jagran APP

Bank Helpline Number List: खो गया है ATM कार्ड या बैंकिंग सर्विस से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये हेल्पलाइन नंबर

Bank Helpline Number List 2023 आज के समय में बैंक में लगभग सभी नागरिकों को बैंक अकाउंट है। बैंक अकाउंट में लोग अपनी सेविंग को जमा करते हैं। कई बार बैंक से मिलने वाले सर्विस में कोई रुकावट आ जाती है। ऐसे में बैंक हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके हम अपनी परेशानी को को बता सकते हैं। इस रिपोर्ट के जरिये देश के बड़े बैंकों के हेल्पलाइन नंबर जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
खो गया है ATM कार्ड या बैंकिंग सर्विस से हैं परेशान

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्था बन गया है। आज छोटे से बड़े व्यक्ति के अलावा नवजात शिशु का भी बैंक अकाउंट (Bank Account) ओपन कर सकते हैं। अपनी जमा-पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए यह लोगों को काफी पसंद आता है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना से मिलने वाली राशि भी बैंक अकाउंट में जमा होती है।

कई बार बैंक में जमा राशि या फिर कोई और सुविधा का लाभ उठाते समय परेशानी आती है। ऐसे में बैंक द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर काफी मदद करती है। आपको बैंकिंग सर्विस से जुड़ी कोई भी परेशानी आती है तो आप इसके लिए हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Bank Account के साथ कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, ऐसे करें अपने खर्च और बचत को मैनेज

बैंक हेल्पलाइन सर्विस

बैंक अपने ग्राहक को सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करता है। ग्राहक हेल्पलाइन नंबर के साथ ई-मेल आईडी पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। देश के सभी बैंकों का अपना हेल्पलाइन नंबर होता है। ऐसे में आप बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर चेक कर सकते हैं।

आप नेट बैंकिंग (Net Banking) के साथ कोई भी एफडी स्कीम (FD Scheme) से रिलेटिड किसी भी परेशानी के लिए संपर्क कर सकते हैं। आइए, जानते हैं देश के सबसे बड़े बैंकों के हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट चेक करते हैं।

बैंक की हेल्पलाइन नंबर लिस्ट

आपको बता दें कि यह सभी नंबर बैंक के अधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है।

बैंक नाम
हेल्पलाइन नंबर
State Bank of India (SBI) 1800 1234 & 1800 2100
HDFC Bank 1800 202 6161 / 1860 267 6161
ICICI Bank 1800 1080
Punjab National Bank (PNB) 1800 1800/1800 2021/1800 180 2222/1800 103 2222
Bank of Baroda (BoB) 1800 5700
Axis Bank 1 - 800 - 103- 5577
Canara Bank 18001030
Union Bank of India 1800-2222-44/1800-208-2244
Bank of India (BOI) 1800 103 1906
IndusInd Bank 022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 18602677777

हेल्पलाइन से हो सकता है फ्रॉड

आज के समय में कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड में बैंक हेल्पलाइन से जुड़े फ्रॉड भी शामिल है। इस फ्रॉड में ग्राहक जैसे ही गूगल पर बैंक के हेल्पलाइन नंबर को सर्च करते हैं तो वहां कई तरह के नंबर स्क्रीन पर आते हैं। यह नंबर पूरी तरह से सही नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

ये भी पढ़ें - नहीं है आपके पास Credit Card, कैसे बनेगा अच्छा क्रेडिट स्कोर, बैंक से कैसे मिलेगा लोन, जानें हर सवाल का जवाब

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर ही संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने पासबुक (Passbook) या फिर चेकबुक (Chequebook)पर प्रिंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। अगर आपको थोड़ा सा भी लगता है कि आपने गलत नंबर पर कॉल किया है तो आपको तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए। इसके अलावा आपको कोई भी बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी देने से पहले काफी सावधानी बरतनी चाहिए।