Bank Holiday August 2024: अगले महीने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर बंद रहेंगे बैंक, 13 दिन रहेगी छुट्टी
अगले महीने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सभी शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं रक्षाबंधन और जनमाष्टमी के मौके पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा। कुल मिलाकर अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह छुट्टियां रविवार और दूसरे- चौथे शनिवार को मिलाकर रहेंगी। अगर आप भी बैंकिंग कामकाज निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। इसी के साथ नए महीने अगस्त की शुरुआत हो रही है। अगले महीने स्वंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अलावा, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी के मौके पर भी बैंक की छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं, ऐसे में अगर आप भी बैंक जाकर किसी तरह का काम निपटाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा 7 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैं, को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-
अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
3 अगस्त- केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक हॉलिडे रहेगा।4 अगस्त- रविवार की छुट्टी8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहेगा।
10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी
11 अगस्त- रविवार की छुट्टी13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक हॉलिडे रहेगा।15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।18 अगस्त- रविवार की छुट्टी19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर कई शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे रहेगा।25 अगस्त- रविवार की छुट्टी
26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर कई शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।31 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी ये भी पढ़ेंः Yes Bank Q1 Results: निवेशकों को खुश कर देगा यस बैंक का रिजल्ट; 47 फीसदी बढ़ा मुनाफा, NPA भी घटा