Move to Jagran APP

साल के आखिरी महीने दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें Bank Holiday List

Bank Holidays December 2023 वर्ष 2023 खत्म होने वाला है। अब केवल एक महीना बचा है इसके बाद नया साल दस्तख देगा। ऐसे में कई लोग इस महीने अपने बैंक के कामकाज के लिए बैंक जाएंगे। आपको बता दें कि दिसंबर में भी 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से आपको Bank Holiday List चेक करने के बाद ही बैंक जाना चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 25 Nov 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
साल के आखिरी महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2023 खत्म होने वाला है। कुछ दिनों के बाद इस साल का आखिरी महीना शुरू हो जाएगा। दिसंबर महीने में भी कई त्योहार हैं। इस वजह से देश के कई शहरों में बैंक हॉलिडे हैं। अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिड लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक करनी चाहिए।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे के दिन ऑनलाइन नेट बैंकिंग और एटीएम सर्विस जैसे कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार देश के सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Booking Coach in Train: एक सीट के साथ ही पूरा कोच भी हो सकता है बुक, जानिए कोच बुकिंग के लिए रेलवे के नियम

इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक

  • 1 दिसंबर को राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस है। इस दिन कोहिमा, ईटानगर में बैंक की छुट्टी होगी।
  • 4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व है और इस मौके पर पंची में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (Pa-Togan Nengminja Sangma) है और इस मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 और 14 दिसंबर को लोसूंग के अवसर पर गैंगटोक के बैंक नहीं खुलेंगे।
  • 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस है। इस मौके पर पंची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर एजवाल, कोहिमा, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के अवसर पर कोहिमा के बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर को यू किआंग नांगबाह के मौके पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

शनिवार और रविवार की छुट्टी

इन छुट्टियों के अलावा 9 दिसंबर और 23 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 3,10,17,24 और 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण देश में राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें- अभी-अभी घर में गूंजी हैं किलकारियां, Health Insurance लेने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान