Bank Holiday Today: ईद-ए-मिलाद के मौके पर इन शहरों में बंद हैं बैंक, चेक करें हॉलिडे लिस्ट
Bank Holiday on Eid E Milad आज देश के कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल Eid E Milad के मौके पर बैंक में छुट्टी है। हालांकि कई शहरों के बैंक सामान्य तौर पर खुले हैं। अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) चेक कर लेना चाहिए ताकि आपका समय बचे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार किया जाता है। इस लिस्ट में केंद्रीय बैंक बताती है कि किस दिन किस शहर के बैंक बंद रहेंगे। वैसे तो हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। लेकिन, इसके अलावा भी त्योहार, नेशनल हॉलिडे और क्षेत्रीय त्योहार के मौके पर भी बैंकों में छुट्टी रहती है।
आज भी देश के कई राज्यों में बैंक बंद है। दरअसल, ईद-ए-मिलाद (Eid E Milad) के अवसर पर बैंक में छुट्टी (Bank Holiday) की घोषणा हुई है। अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके शहर के बैंक में तो छु्ट्टी नहीं है। जिन शहरों में बैंक खुले हैं वहां रोजाना की तरह सामान्य रूप से कामकाज होगा।
इन शहरों के बैंक में है छुट्टी
आज गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा यानी छुट्टी रहेगी। कई राज्यों में ईद-ए मिलाद 17 सितंबर को भी मनाया जाएगा। आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 17 सितंबर को सिक्किम और छत्तीसगढ़ के बैंक बंद रहेंगे।
सितंबर में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- Pang-Lhabsol के अवसर पर 18 सितंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 20 सितंबर को जम्मू, श्रीनगर में ईद-ए मिलाद-उल-नबी मनाया जाएगा। इस दिन यहां के बैंक में हॉलिडे है।
- 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण केरल के बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर को रविवार है। इस दिन साप्ताहिक अवकाश की वजह से सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस दिन जम्मू, श्रीनगर के बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 28 सितंबर को चौथा शनिवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 29 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों में हॉलिडे है।
ये सर्विस रहेगी चालू
बैंक बंद रहने के बावजूद कस्टमर बैंक की कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, बैंक हॉलिडे वाले दिन भी एटीएम , नेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि सर्विस सुचारू रूप से काम करेगी।यह भी पढ़ें: Gold Price Today: शेयर मार्केट से ज्यादा गोल्ड ने दिया बंपर रिटर्न, जानिए क्यों आसमान के भाव चढ़ रहा सोना