Move to Jagran APP

Bank Holiday Today: आज मंगलवार को मणिपुर में बंद रहेंगे बैंक, RBI पहले ही कर चुका है छुट्टी का एलान

इस महीने अगस्त में बैंक कुल 13 दिन बंद रहने वाले हैं। आरबीआई की ओर से इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है। 13 में से 5 छुट्टियां निकल चुकी हैं वहीं आज यानी मंगलवार को 6वीं छुट्टी है। बता दें आज देशभक्त दिवस के मौके पर मणिपुर में बैंक हॉलिडे रहेगा। देश के दूसरे राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 13 Aug 2024 09:54 AM (IST)
Hero Image
आज मंगलवार को मणिपुर में बंद रहेंगे बैंक
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने के बैंक हॉलिडे को केंद्रीय बैंक आरबीआई पहले ही अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर देता है। इस महीने अगस्त के लिए आरबीआई की ओर से कुल 13 छुट्टियां लिस्ट की गई थीं। इसी कड़ी में आज यानी 13 अगस्त, मंगलवार को बैंकों की छुट्टी को लेकर जानकारी दी गई थी। आज देश के हर राज्य में नहीं, बल्कि केवल मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, आज देशभक्त दिवस के मौके पर मणिपुर में बैंक हॉलिडे रहेगा।

अगस्त में 13 दिन बैंकों की छुट्टी

इस महीने बैंक हॉलिडे की बात करें तो देश भर के अलग-अलग राज्यों में अगली छुट्टी 15 अगस्त यानी गुरुवार की रहने वाली है। इसके बाद 18 अगस्त को रविवार और इसके बाद रक्षाबंधन के मौके पर 19 अगस्त, सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Bank Holiday August 2024: अगले महीने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर बंद रहेंगे बैंक, 13 दिन रहेगी छुट्टी

अगस्त में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

3 अगस्त- केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक हॉलिडे रहा।

4 अगस्त- रविवार की छुट्टी

8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहा।

10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 अगस्त- रविवार की छुट्टी

13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक हॉलिडे है।

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

18 अगस्त- रविवार की छुट्टी

19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

25 अगस्त- रविवार की छुट्टी

26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

31 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी

कहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट केंद्रीय बैंक आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx)  पर चेक कर सकते हैं। बता दें, कई बार किसी खास अवसर या त्योहार पर बैंक हॉलिडे किसी खास जगह ही रहता है। ऐसे में आरबीआई सभी जानकारियों को साफ कर देता है कि बैंक हॉलिडे कब किस मौके पर कहां बंद रहेंगे।