Bank Holidays in October 2022: खाली हो रहे एटीएम, अभी कितने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट
Bank Holidays in October 2022 दिवाली जिसे दीपावली के नाम से भी जाना जाता है अपनी भव्यता से रौशन करती है। दिवाली कार्तिक महीने के पंद्रहवें दिन होती है। इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इसके कारण कई दिन तक बैंक लगातार बंद हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 02:51 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank Holidays List in October 2022: दिवाली के चलते बैंक कई दिन से बंद हैं। एटीएम खाली हो रहे हैं और लोगों को इससे परेशानी होनी शुरू हो गई है। क्या आप जानते हैं कि बैंक अभी कितने बंद रहेंगे? हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में बैंक कब खुलेंगे।
कुछ शहरों में 22 अक्टूबर से लगातार छह दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 24 अक्टूबर को गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। हम आपको बताते हैं कि किस दिन और कहां बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
लगातार छह दिन बंद रहेंगे बैंक
- 22 अक्टूबर को धनतेरस के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। यह महीने का चौथा शनिवार भी है।
- 23 अक्टूबर को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहते हैं।
- 24 अक्टूबर: काली पूजा/दीपावली/दिवाली (लक्ष्मी पूजन)/नरक चतुर्दशी के कारण बैंकों की छुट्टी है। इस दिन गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 अक्टूबर को देश के अलग-अलग इलाकों में लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजाके कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक।
- 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 अक्टूबर को भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।