Bank Holidays September 2024: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें आपके शहर में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
Bank Holidays September 2024 बैंक जाने से पहले हमें एक बार अपने राज्य का बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है। आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि सितंबर में कब-कब और किस राज्य के बैंक बंद रहेंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। इस बार भी सितंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays in September 2024) जारी कर दी है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List 2024) चेक कर लेना चाहिए।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक में छुट्टी रहेगी8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी।16 सितंबर को बारावफात है। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर,नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे है।
17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।18 सितंबर को गंगटोक के बैंक पंग-लहबसोल की वजह से बंद रहेंगे।20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है। 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में पता अपडेट करने के लिए नहीं देना कोई डॉक्यूमेंट, ये है पूरा प्रोसेस