Bank Locker Rules: बैंक लॉकर में रखें कैश पर कितना मिलता है मुआवजा? जानिए क्या है RBI के नियम
Bank Locker Rules बैंक लॉकर के बारे में अक्सर आप सभी ने सुना होगा। इस लॉकर का इस्तेमाल जरूरी दस्तावेज ज्वेलरी और कई सामान रखने के लिए किया जाता है। यह काफी सुरक्षित होता है। कई लोग इसमें कैश भी रखते हैं। आपको बता दें कि अगर कभी बैंक में कोई चोरी या फिर दुर्घटना हो जाती है तो बैंक लॉकर में रखे सामान का मुआवजा देता है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 05 Oct 2023 09:02 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Bank Locker: हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। बैंक के लॉकर में रखें 18 लाख रुपये के कैश को दीमक ने चट कर दिया। यह मामला तब सामने आया जब खाताधारक ने लॉकर खोला तो उसमें दीमक लगे गले नोट मिले। इसके बाद खाताधारक ने बैंक के शाखा प्रबंधक को शिकायत की जिसके बाद जांच शुरू हो गई है। अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या खाताधारक को मुआवजा मिलेगा या नहीं?
इसी तरह का एक मामला हरियाणा के अंबाला में भी देखने को मिली। यहां सरकारी बैंक के लॉकर में चोरी की घटना सामने आई है। आइए, आज हम आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा बनाए गए बैंक लॉकर नियम के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ये भी पढ़ें - क्या Bank Locker में रख सकते हैं कैश, जान लीजिए RBI के नियम
आरबीआई के गाइडलाइन
पिछले साल यानी 2022 में केंद्रीय बैंक ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार जनवरी 2023 तक सभी लॉकर धारक को अपने लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज करना था। इसके बाद बैंक को अपने लॉकर की वेटिंग लिस्ट और खाली लॉकर की लिस्ट आरबीआई को देनी थी। इसके अलावा बैंक में कोई भी ग्राहक केवल 3 साल तक के लिए लॉकर ले सकता है। अगर लॉकर में रखें सामान को किसी भी तरह की कोई क्षति पहुंचती है तो बैंक ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई करेगा।ग्राहक को भी बैंक के लॉकर के नियमों का पालन करना होगा। अगर ग्राहक बैंक के नियमों का पालन करते हुए सामान रखते हैं तो बैंक उनके नुकसान की भरपाई अवश्य करेगा। इसी के साथ बैंक को अपने परिसर की सुरक्षा की ओर भी ध्यान देना होगा। ऐसे में अब सवाल है कि बैंक के लॉकर में क्या-क्या सामान रख सकते हैं?
ये भी पढ़ें- Bank Locker Rules: अगर आपके पास भी है लॉकर तो आज ही कर लें ये काम, बैंकों ने दिया अपडेट