Bank Locker Rules: अगर आपके पास भी है लॉकर तो आज ही कर लें ये काम, बैंकों ने दिया अपडेट
RBI New Rules for Bank Locker Agreement रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए सभी बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज दे रहे हैं कि वो जल्द से जल्द एग्रीमेंट पर साइन करें। SBI ने अपने ग्राहकों के इसके लिए मैसेज भेजना शुरू भी कर दिया है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 26 May 2023 09:14 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बैंक, ग्राहकों की सुविधा के लिए मूल्यवान या महंगी वस्तुएं घर पर रखने की बजाए बैंक में सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा देते हैं। यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं, तो आपको पिछले कुछ दिनों में रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने का आग्रह करने वाले मैसेज आए होंगे।
एसबीआई की तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा भी 30 जून, 2023 तक रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी शाखाओं में लॉकर रखने वाले ग्राहकों को आग्रह कर रहा है। जल्द ही, बाकी के सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऐसा करने के लिए मैसेज भेजेंगे।
लॉकर को लेकर RBI का क्या है निर्देश
केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनवरी 2023 में बैंकों के लिए लॉकर एग्रीमेंट के नवीनीकरण की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा करने की समय सीमा बढ़ा दी थी।30 जून 2023 तक 50 प्रतिशत एग्रीमेंट के नवीनीकरण के पहले आंकड़े को पूरा करने के लिए बैंकों के पास अब सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है। वहीं, बैंकों का दूसरा टारगेट 30 सितंबर 2023 तक 75 प्रतिशत एग्रीमेंट का नवीनीकरण करना है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
बैंको को रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करवाने का आरबीआई का यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आया है। फरवरी 2021 के सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को आदेश की तारीख से छह महीने के भीतर लॉकर प्रबंधन के लिए नियमों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था।