Move to Jagran APP

Bank Of Baroda ने ग्राहकों को दी बड़ी सहूलियत, RuPay Credit Card से कर सकेंगे UPI पेमेंट

Digital Payment आजकलऑनलाइन पेमेंट के जरिये बड़ी आसानी से कहीं भी बिल का भुगतान किया जा सकता है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आप अपने रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिये भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 31 May 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
Bank Of Baroda ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सहूलियत
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। RuPay Credit Cards on UPI: ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादातर लोग अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। कई बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

लेकिन कई बैंकों में क्रेडिट कार्ट के जरिएऑनलाइन पेमेंट पर पाबंदी भी लगाई गई है। यानी बैंक के क्रेडिट कार्ट के जरिए आप पीयर-टू-पीयर की पेमेंट नहीं कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के रुपे क्रेडिट कार्ड पर अब आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ैदा के कस्टमर अब यूपीआई पेमेंट सर्विस के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का रुपे क्रेडिट कार्ड है तो आप बड़ी आसानी से भीम (BHIM), पेटीएम(PayTM), मोबिक्विक(Mobikwik) और फ्रीचार्ज (FreeCharge) जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म (UPI Platform) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

कहां-कहां पेमेंट कर सकते हैं?

इस सुविधा के जरिए से पेमेंट करने या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी आसानी हो जाएगी। इस सर्विस से आप किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि आप अब इससे पीयर2पी और पीयरटू भुगतान भी कर सकते हैं। अब आप पड़ोस के किराना स्टोर में भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

इन बैंक के क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकते हैं

भीम, पेटीएम, मोबिक्विक, पेजैप, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई ऐप्स को रूपे क्रेडिट से लिंक किया जा सकता है। अभी आप बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं।

कैसे करें रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई को लिंक

  • आपको सबसे पहले भीम ऐप ओपन करना है, इसके बाद आपको लिंक्ड बैंक अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको प्लस के ऑप्शन को सिलेक्ट करके आपको अपने क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • आपको अब अपने कार्ड के डिटेल्स को भरना है। जिसमें आप क्रेडिट कार्ड के लास्ट डिजिट को दर्ज करेंगे।
  • अब आपको अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना है, जिसके बाद यूपीआई पिन जनरेट होगा।
  • यूपीआई पिन के जनरेट होने के बाद आपका कार्ड यूपीआई से लिंक्ड हो जाएगा।