Move to Jagran APP

Canara Bank और Bank of India ने सस्ता किया कर्ज, जानिए नई दरें

इस तरह एक साल की एमसीएलआर घटकर 8.50 फीसद पर आ गई है जो पहले 8.70 फीसद थी।

By NiteshEdited By: Updated: Sat, 10 Aug 2019 10:08 AM (IST)
Hero Image
Canara Bank और Bank of India ने सस्ता किया कर्ज, जानिए नई दरें
बेंगलुरु, (पीटीआइ)। भारतीय रिजर्व बैक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने सभी मैच्योरिटी पीरियड के लोन पर पर MCLR में 0.10 फीसद की कटौती की है। यह कटौती सात अगस्त से लागू हो गई है। इस संशोधन के बाद केनरा बैंक पिछले छह माह में एमसीएलआर में कुल मिलाकर 0.20 फीसद की कटौती कर चुका है। इस तरह एक साल की एमसीएलआर घटकर 8.50 फीसद पर आ गई है जो पहले 8.70 फीसद थी।

बैंक ने कहा कि वह लोन दरों में और कटौती की घोषणा जल्द करेगा। केनरा बैंक रेपो दर से जुड़ा लोन उत्पाद भी पेश करेगा। ऐसे में फ्लोटिंग दरों पर लोन लेने वाले ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे। MCLR से जुड़ा या रेपो दर से जुड़ा लोन। कोई ग्राहक यदि रेपो दर से जुड़ा लोन लेता है तो रेपो दर में कटौती पर उसे सीधा लाभ मिलेगा।

बैंक ऑफ इंडिया ने भी घटाया MCLR

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 1 साल के MCLR में 0.25 बेसिस पॉइंट (चौथाई फीसद) की कटौती की है, जो 10 अगस्त 2019 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही लोन लेने वालों को इस साल ब्याज दर में 0.35% की कमी का लाभ मिलेगा।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप