Move to Jagran APP

PSU banks: इस सरकारी बैंक की ग्रोथ ने सबको किया हैरान, SBI और केनरा बैंक जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

वित्त वर्ष 2023-24 में ज्यादातर सरकारी बैंक डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन एक बैंक की बिजनेस ग्रोथ ने सबको हैरान किया। दरअसल बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टोटल बिजनेस और डिपॉजिट जुटाने के मामले में पब्लिक सेक्टर के सभी बड़े बैंकों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र किन मामलों में आगे रहा और बाकी सरकारी बैंकों का क्या हाल है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 19 May 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टोटल डोमेस्टिक बिजनेस में 15.94 फीसदी का उछाल दर्ज किया।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 में ज्यादातर सरकारी बैंक डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन, एक बैंक की बिजनेस ग्रोथ ने सबको हैरान किया। दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टोटल बिजनेस और डिपॉजिट जुटाने के मामले में पब्लिक सेक्टर के सभी बड़े बैंकों को पीछे छोड़ दिया।

पुणे मुख्यालय वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पिछले वित्त वर्ष में टोटल डोमेस्टिक बिजनेस में 15.94 फीसदी का उछाल दर्ज किया। वहीं, सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा लेंडर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 13.12 फीसदी की ग्रोथ के साथ दूसरे नंबर पर रहा। यह जानकारी पब्लिक सेक्टर के बैंकों के वित्तीय आंकड़ों से मिली है।

टोटल बिजनेस में SBI अव्वल

SBI का टोटल बिजनेस यानी डिपॉजिट और एडवांस को मिलाकर 79,52,784 करोड़ रुपये रहा। यह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुकाबले 16.7 फीसदी अधिक है। लेकिन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जमा जुटाने में 15.66 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। इसके बाद SBI (11.07 प्रतिशत), बैंक ऑफ इंडिया (11.05 प्रतिशत) और केनरा बैंक (10.98 प्रतिशत) का नंबर रहा।

देश में कुल 12 सरकारी बैंक हैं। इनमें सिर्फ यही चार बैंक वित्त वर्ष 2023-24 में जमा में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज कर सके।

CASA डिपॉजिट में बैंक ऑफ

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कम लागत वाले CASA (करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट के मामले में 52.73 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद 50.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रहा। चालू खाते और बचत खातों का उच्च स्तर बैंकों को धन की लागत कम रखने में मदद करता है।

अगर लोन ग्रोथ की बात करें, तो कोलकाता स्थित यूको बैंक 16.38 प्रतिशत पर थोड़ा आगे रहा। यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र 16.30 प्रतिशत के साथ पर था। वहीं, एसबीआई ने वित्त वर्ष 24 में 16.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष के दौरान बाकी सरकारी बैंक की लोन ग्रोथ 16 प्रतिशत से कम रही।

NPA में भी शानदार रिकॉर्ड

एसेट क्वालिटी के मामले में भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र और SBI का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति यानी 31 मार्च, 2024 तक इनका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) क्रमशः 1.88 प्रतिशत और 2.24 प्रतिशत के साथ सबसे कम रहा। वहीं, नेट NPA की बात करें, तो यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र (0.2 प्रतिशत) के साथ इंडियन बैंक (0.43 प्रतिशत) अव्वल रहा।

पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) में भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र 17.38 प्रतिशत के साथ सबसे आगे था। इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक 17.28 प्रतिशत के साथ दूसरे और पंजाब एंड सिंध बैंक 17.16 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : इस साल मानसून अच्छा रहने का अनुमान, जानिए किन कंपनियों के शेयरों में आ सकता है उछाल