Move to Jagran APP

5 Days working in Bank: दिसंबर से बदल सकता है बैंक का वर्किंग शेड्यूल, खुलने और बंद होने का भी होगा नया टाइम

5 Days Working in Bank आज के समय में कई ऑफिस में 5 Days Working का ट्रेंड चल रहा है। अब देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी 5 वर्किंड डे शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच हाल में हुए समझौते के बाद इसकी उम्मीद बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि बैंक का नया वर्किंग शेड्यूल क्या होगा।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 18 Oct 2024 09:20 AM (IST)
Hero Image
जल्द शुरू हो सकता है बैंकों में 5 Days working का ट्रेंड
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक कर्मचारी लंबे समय से 5 वर्किंग डे (5 Days Working) की मांग कर रहे थे। अभी तक सरकार ने कर्मचारियों के इस मांग को मंजूर नहीं किया है, पर उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सरकार इस मांग को पूरी कर सकती है। दरअसल, हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच समझौता हुआ है। अब केवल सरकार की तरफ से मुहर लगने का इंतजार है।

अगर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो फिर बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन खुलेंगे। इसका मतलब है कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि अभी हर महीने के दूसरे-चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा फेस्टिवल की वजह से कई शहरों के बैंक में छुट्टी रहती है।

सरकार के साथ RBI की अहम भूमिका

बैंक के 5 वर्किंग डे की मंजूरी में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) की अहम भूमिका है। दरअसल, बैंक का यह प्रस्ताव आरबीआई के पास जाएगा क्योंकि बैंक से जुड़े सभी कामकाज आरबीआई ही कंट्रोल करता है। आरबीआई से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही सरकार द्वारा मंजूरी मिलेगी।

बैंक के वर्किंग टाइम में भी होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बैंक के 5 वर्किंग डे पर मंजूरी मिलती है तो फिर बैंक के कामकाज टाइम में भी बदलाव होगा। माना जा रहा है कि दैनिक कामकाज घंटों में 40 मिनट की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि बैंक सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा। अभी बैंक 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं।

  • बैंक ओपन टाइमिंग - सुबह 9.45 बजे
  • बैंक क्लोज टाइमिंग- शाम 5.30 बजे
यह भी पढ़ें: एथनाल के बाद अब मेथनाल से आयात बिल कम करने की तैयारी, कार्बन उत्सर्जन के साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी आएगी कमी

कब तक आएगा नोटिफिकेशन

उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत या फिर 2025 के शुरुआत तक में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अगर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो Negotiable Instruments Act के तहत शनिवार को छुट्टी के रूप में मान्यता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले फटाफट चेक कर लें रेट्स