Auto Debit की सुविधा लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जरा भी चूके तो लग सकती है चपत
Auto Debit Facility बैंकों की ओर से दी जाने वाली ऑटो डेबिट सुविधा के काफी सारे फायदे हैं। इससे आपके बिल का भुगतान समय से बैंक द्वारा देय तारीख पर कर दिया जाता है। इस सुविधा को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम दोनों से शुरू कर सकते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 03:08 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पिछले कुछ समय में ऑनलाइन लेनदेन का चलन काफी बढ़ा है। बिजली से लेकर पानी का बिल, ऐप के सब्सक्रिप्शन और बच्चों की स्कूल की फीस आदि सभी ऑनलाइन ही भरी जाती है। ऐसे में पहले से ही शेड्यूल पेमेंट के भुगतान के लिए सबसे अच्छा तरीका ऑटो डेबिट ही माना जाता है। आइए जानते हैं कि ऑटो डेबिट सुविधा के बारे में...
ऑटो डेबिट एक सुविधा है, जिसे बैंकों की ओर से मुहैया कराया जाता है। इसमें बैंक खाताधारक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, पहले से ही निश्चित किए गए भुगतान को तय तारीख पर कर देता है। मौजूदा समय में ऑटो डेबिट की सुविधा लगभग हर बैंक की ओर से दी जाती है।
कैसे शुरू कर सकते हैं ऑटो डेबिट सर्विस?
ऑटो डेबिट सर्विस को आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर इस सर्विस को शुरू कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए बैंक की ओर से एक वार्षिक शुल्क भी लिया जाता है, जो कि हर बैंक में अलग- अलग होता है। वहीं, कुछ बैंक ये सुविधा निशुल्क भी मुहैया कराते हैं।