Move to Jagran APP

बैंक ग्राहकों से वसूलते हैं मेंटेनेंस के साथ कई तरह के चार्ज,आपने भी कभी न कभी किया होगा भुगतानं

देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों से कई तरह के चार्ज वसूलती है। इन चार्जिस में मिनिमम बैलेंस मेंटेन चार्ज भी शामिल है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि केवल प्राइवेट बैंक ही यह चार्ज लेती है तो आप गलत है। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 साल में सरकारी बैंकों ने चार्जिस के माध्यम से 8500 करोड़ रुपये कमाए हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 02 Aug 2024 09:07 AM (IST)
Hero Image
Minimum Balance Maintenance Fees के साथ बैंक वसूलती है कई तरह के चार्ज
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक अकाउंट (Bank Account) आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट को सही से मैनेज करने के लिए प्राइवेट बैंक के साथ सरकारी बैंक भी कई तरह के चार्ज वसूलती है। बैंकिंग चार्ज की बात आती है तो सबसे पहला ध्यान मिनिमम बैलेंस मेंटन चार्ज पर जाता है।

कई लोगों को यह लगता है कि मिनिमम बैलेंस मेंटेन चार्ज केवल प्राइवेट बैंक ही लेती है, लेकिन ऐसा नहीं है। सरकारी बैंक भी मिनिमम बैलें मेंटेन न करने पर चार्ज लगाती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी पहले मिनिमम बैंलेंस मेंटन न करने पर चार्ज लगाती थी, लेकिन आलोचनाओं के बाद साल 2019-20 में बैंक ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Maintain Charge) नहीं रखने पर शुल्क वसूलना बंद कर दिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 5 सालों में सरकारी बैंकों ने कई तरह के जुर्माने लगाकर 8500 करोड़ रुपये की कमाई की है। अभी भी देश के कुल 12 सरकारी बैंक अपने ग्राहकों से कई तरह के चार्ज वसूलते हैं।  

टॉप-5 बैंक जो वसूलते हैं ज्यादा चार्ज

इस साल लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने बैंक चार्ज से होने वाली कमाई को लेकर आंकड़े जारी किये थे। इन आंकड़ों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया टॉप-5 सरकारी बैंक है जो ग्राहकों से ज्यादा चार्ज लेते हैं। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक के साथ बाकी 11 सरकारी बैंकों का नाम शामिल हैं।

कई बैंक तिमाही आधार पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर चार्ज लेते हैं। वहीं, कुछ बैंक मासिक आधार पर चार्ज लगाते हैं। सरकारी बैंक सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर 100 रुपये से 250 रुपये तक का जुर्माना लगाते हैं। वहीं करेंट अकाउंट (Current Account) पर 400 से 600 रुपये तक का चार्ज लगाया जाता है।

यह भी पढें: RBI के पास वापस आए 2,000 रुपये के 97.92 प्रतिशत नोट; 7,409 करोड़ रुपये के नोट अब भी आने बाकी

कई तरह के चार्ज लगते हैं

सरकारी बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन के साथ ग्राहकों से कई तरह के चार्ज लेती है।

  • बैंक लोन और अकाउंट ओपनिंग के समय डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी लेती है।
  • बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए भी चार्ज देना होता है।
  • अगर कोई पेमेंट में डिफॉल्ट होता है तब भी बैंक द्वारा चार्ज लगाया जाता है।
  • ओवरड्राफ्ट लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर भी बैंक को चार्ज देना होता है।
  • लोन में अगर ग्राहक समय से लेंस शीट सबमिट नहीं करता है या फिर पेपर के रिन्यूअल करवाने में देरी होती है तब भी बैंक पेनल्टी लगाता है। 
यह भी पढें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें फ्यूल के लेटेस्ट रेट