Aadhaar Fraud: बैंकों ने निकाला हैकर्स का तोड़, इन तरीकों से बैंक जालसाजों से बचा रहे आपका पैसा
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से पैसे निकलवाने के लिए आपको बायोमेट्रिक देना होता है हालांकि हैकर्स आपके बायोमेट्रिक का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इन्हीं से बचने के लिए यूआईडीएआई ने आपको अपने बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है। इसके अलावा बैंक भी आपके पैसे बचाने के लिए एडवांस हो गई है। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड के भी नए तरीके बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए शुरू हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का दुरुपयोग कर जालसाज यहां भी लोगों को चूना लगा रहे हैं।
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ग्राहकों को पैसे निकलवाना काफी आसान है। इसमे ग्राहकों को केवल आधार नंबर, फिंगरप्रिंट/आईरिस (प्रमाणीकरण के लिए), और उस बैंक के नाम देना होता है जहां खाता खोला गया है। लेकिन अब हैकर्स आपके आधार डेटा का उपयोग कर अलग-अलग तरह से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Lost: क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह आसानी से करें घर बैठे अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
m-Aadhaar और UIDAI ने सुक्षाया है ये रास्ता
आपका आधार डेटा सुरक्षित रहे इसके लिए यूआईडीएआई ने आपको अपने आधार का बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन को लॉक करने की सुविधा दी है।हालांकि, यदि आपने अपने बायोमेट्रिक्स डिटेल को लॉक नहीं किया है और आप AePS धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप अब क्या-क्या कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card के बायोमेट्रिक को कैसे करें लॉक/अनलॉक? क्या होता है इसका फायदा, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस