Bank Holiday August 2022: इस सप्ताह इन शहरों में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम
Bank Holiday यूं तो अगस्त महीने में बैंक लगभग 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे। लेकिन इस हफ्ते बैंकों में छह दिन छुट्टियां हैं। बेहतर होगा कि आप भी रुपये-पैसे से जुड़े काम जल्द से जल्द निपटा लें।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 12:16 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के प्रत्येक राज्य में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग होती हैं। हालांकि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं। अगस्त के महीने में बैंकों की कई दिन छुट्टियां (Bank Holiday) हैं। अगस्त 2022 के महीने में देश भर के बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं। लेकिन इस सप्ताह संयोग कुछ ऐसा बन रहा है कि बैंक एक के बाद एक छह दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इस हफ्ते की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए उसी के मुताबिक योजना बनाएं।
कुछ शहरों में विभिन्न छुट्टियों के कारण बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे। रक्षा बंधन, मुहर्रम, 15 अगस्त, दूसरे शनिवार और रविवार सहित विभिन्न छुट्टियों के लिए 8, 9, 11, 12, 13 और 14 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खातों से जुड़े कार्यों व अन्य बैंकिंग कामकाज को जल्द से जल्द निपटा लें। छुट्टियों के दिन भी इंटरनेट बैंकिंग व अन्य ऑनलाइन सेवाएं ग्राहकों को मिलती रहेंगी।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
8 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा)- जम्मू, श्रीनगर9 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची11 अगस्त: रक्षा बंधन- अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला
12 अगस्त: रक्षा बंधन- कानपुर और लखनऊ
13 अगस्त: देशभक्त दिवस- इंफाल14 अगस्त: रविवार