Bank Holidays May: मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
मई के दौरान बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। साथ ही देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होगी। वहीं मई में शेयर मार्केट में 8 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग का चलन के बावजूद अभी भी बहुत से लोग फिजिकल बैंकिंग पर काफी ज्यादा निर्भर रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों से हैं, तो आपको अपना बैंकिंग प्लान मई की छुट्टियों के हिसाब से बना लेना चाहिए।
मई के दौरान बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी शामिल हैं। साथ ही, देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होगी।
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, मई में तीन दिन यानी 7, 13 और 20 मई को लोकसभा चुनाव के चलते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
कब-कब है बैंकों में छुट्टी?
1 मईः महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस5 मई: रविवार7 मई : लोकसभा चुनाव8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया11 मई: दूसरा शनिवार12 मई: रविवार13 मई: लोकसभा चुनाव16 मई: राज्य दिवस, सिक्किम के सभी बैंक बंद रहेंगे।
19 मई: रविवार20 मई: लोकसभा चुनाव23 मई: बुद्ध पूर्णिमा25 मई: चौथा शनिवार26 मई: रविवार