Move to Jagran APP

BPL Ration Card: बेहद आसान है मुफ्त राशन वाला कार्ड बनवाना, घर बैठे कर सकते हैं ये काम

BPL राशन कार्ड के कई फायदे हैं। इसके जरिए आप आवास योजना फ्री गैस कनेक्शन शौचालय योजना फ्री बिजली कनेक्शन आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य बीमा योजना राशन सब्सिडी आदि जैसे स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं। BPL राशन कार्ड बनवाना भी काफी आसान है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 15 Oct 2024 10:18 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन BPL राशकार्ड बनवाने के लिए आप आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इनमें सबसे केंद्र सरकार की मुफ्त अनाज योजना है। अगर आपको इसका लाभ उठाना है, तो आपके पास BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड जरूर होना चाहिए।

अगर आपके पास BPL राशन कार्ड नहीं है, तो आपको फौरन बनवा लेना चाहिए। नहीं तो आप सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने का प्रोसेस

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको अपने राज्य के सरकारी पोर्टल पर जाना होगा। वहां आपको राशन कार्ड बनवाने का विकल्प मिल जाएगा। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो (https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx) पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं, बिहार के लोगों को (https://epds.bihar.gov.in/Default.aspx) पर जाना होगा।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल या पानी का बिल जमा करें।
  • अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। यह चार्ज राज्यों के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है।
  • फीस पेमेंट के बाद सभी भरी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका एलिजिबिलिटी को रिव्यू किया जाएगा। फिर आपको राशन कार्ड मिल जाएगा।

कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे

ऑनलाइन BPL राशकार्ड बनवाने के लिए आप आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड कर सकते हैं। बिजली का बिल या पानी का बिल भी चलेगा। आपके पास आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) भी होना जरूरी है। इसलिए पता चलेगा कि आप राशन कार्ड पाने के योग्य हैं या नहीं।

BPL राशन कार्ड बनवाने की शर्त

  • राशन कार्ड बनवाने वाला भारत का नागरिक हो।
  • उसकी उम्र 18 साल या इसे से ज्यादा होनी चाहिए।
  • परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी न हो।
  • किसी भी सदस्य की सैलरी 5 लाख से ज्यादा न हो।
  • आपके घर में चार-पहिया गाड़ी नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का सामाजिक और आर्थिक नजरिये से कमजोर हो।

BPL राशन कार्ड के लाभ

  • मुफ्त राशन योजन का फायदा।
  • आवास निर्माण योजना का लाभ।
  • फ्री LPG गैस कनेक्शन- सब्सिडी।
  • मुफ्त शिक्षा और छात्रवृति का लाभ।
  • शौचालय निर्माण योजना का फायदा।
  • लोन- सब्सिडी योजनाओं का लाभ।
यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Awas Yojana: इन तीन नियमों का रखें ध्यान, नहीं तो सब्सिडी के पैसे वसूल लेगी सरकार