British Petroleum से Bernard Looney ने दिया इस्तीफा, जानें वजह और किसे बनाया गया अंतरिम CEO
ब्रिटिश ऊर्जा कंपनी बीपी (BP) के सीईओ बर्नार्ड लूनी ने इस्तीफा दे दिया है। बर्नार्ड लूनी ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि एक सहकर्मी के साथ उनके ऐतिहासिक संबंध पूरी तरह से पारदर्शी नहीं थे जिसके कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। जानिए उनकी जगह किसी बनाया गया है अंतरिम सीईओ। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 13 Sep 2023 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: ब्रिटिश ऊर्जा दिग्गज बीपी (BP) के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड लूनी (Bernard Looney) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बर्नार्ड लूनी ने यह स्वीकार करते हुए "तत्काल प्रभाव से" इस्तीफा दे दिया है कि वह सहकर्मियों के साथ ऐतिहासिक संबंधों के बारे में "पूरी तरह से पारदर्शी" नहीं थे।
कंपनी ने बयान जारी कर दी सूचना
आपको बता दें कि बीपी (BP) ने एक बयान में कहा, "बर्नार्ड लूनी ने कंपनी को सूचित किया है कि उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।"ये भी पढ़ें: Bank of Baroda के ग्राहकों की मौज, बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल ऑफर, Home, Car सहित अन्य लोन पर की आकर्षक पेशकश
कंपनी के इन्हें बनाया अंतरिम सीईओ
बर्नार्ड लूनी के इस्तीफे के बाद बीपी ने मरे औचिनक्लोस (Murray Auchincloss) को नया अंतरिम सीईओ बनाया है। 53 वर्षीय लूनी, चार साल से कम समय के पद पर रहे।