विदेशी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कितना मिल रहा
अभी तक भारत में 46 विदेशी बैंक हैं। यहां 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए भारत में विदेशी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट दरें हैं। विभिन्न मैच्योरिटी की घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें तय करने की स्वतंत्रता दी है।
By NiteshEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Fixed Deposit (FD) लंबी अवधि में निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। FD बैंकों या NBFC द्वारा दिए जाने वाला एक वित्तीय साधन है, जो निवेशकों को मैच्योरिटी तक नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर देता है। 22 अक्टूबर 1997 से, आरबीआई ने कमर्शियल बैंकों को अपने संबंधित निदेशक मंडल/एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (एएलसीओ) के पूर्व अनुमोदन के साथ विभिन्न मैच्योरिटी की घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें तय करने की स्वतंत्रता दी है।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक भारत में 46 विदेशी बैंक हैं। यहां 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए भारत में विदेशी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट दरें हैं।स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
ब्याज दर- 5.25 से 5.30% 1-2 साल के लिएब्याज दर- 3-5 साल की अवधि के लिए 5.35 से 5.60%
सिटी बैंकब्याज दर- 2.75 से 3% 1-2 साल की अवधि के लिए
ब्याज दर- 3 साल से ऊपर के लिए 3.5%एचएसबीसी बैंकब्याज दर - 3.10-3.5% 1-2 साल के लिएब्याज दर- 3-5 साल की अवधि के लिए 4%DEUTSCHE BANKब्याज दर- 1.2 साल की अवधि के लिए 3.85 से 5%ब्याज दर- 3-5 साल के लिए 5.50 से 6%ब्याज दर- 6.25% (5 साल तक)DBS Bankब्याज दर- 1-2 साल की अवधि के लिए 5 से 5.25%
ब्याज दर- 5.65% 3-5 साल की अवधि के लिएब्याज दर- 5.75% 5-10 साल के लिएBARCLAYS BANKब्याज दर- 1.2 साल की अवधि के लिए 3.58 से 3.85%ब्याज दर- 3-5 साल की अवधि के लिए 4.55 से 4.98%ब्याज दर- 4.98-5.36% (अधिकतम कार्यकाल 7 वर्ष है)