Best Tax Saver FDs: टैक्स सेवर एफडी पर SBI से ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे हैं ये बैंक, जानिए आपके लिए कौन-सा बेस्ट
आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सितंबर 2023 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एफडी टैक्स सेविंग्स से भी ज्यादा मुनाफा कमा कर निवेशकों को दे रहे हैं। टैक्स सेवर एफडी एक एफडी है जो आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती प्रदान करती है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: Banks with High Tax Saver FD Interest Rates: हर निवेशक चाहता है कि उसके निवेश किए गए पैसों पर कम से कम टैक्स लगे। टैक्स को बचाने के लिए लोग टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ओर रुख करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको सितंबर 2023 में कुछ ऐसे ही बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के टैक्स सेविंग एफडी से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। वर्तमान में एसबीआई टैक्स सेविंग एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
क्या होती है टैक्स सेविंग एफडी?
टैक्स सेवर एफडी ऐसी एफडी होती है जो व्यक्तियों को हर साल आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 रुपये तक की टैक्स कटौती का लाभ देती है।
टैक्स सेवर एफडी में 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है। अलग-अलग बैंक इन 5 साल वाली टैक्स सेविंग एफडी पर अलग-अलग ब्याज दर की पेशकश करते हैं। चलिए जानते हैं कि वो कौन से बैंक से जो टैक्स सेविंग एफडी पर एसबीआई से ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे ये काम