Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: भाई दूज पर बहन को फील करवाएं स्पेशल, ये गिफ्ट देकर फ्यूचर भी करें सिक्योर
Bhai Dooj 2024 Gift Ideas आज भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी आयु और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन आपको अपनी बहन को गिफ्ट देकर स्पेशल फील करवाना चाहिए। अगर आप भी गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम आपको कुछ ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जो आपके बहन को वित्तीय तौर पर मदद करेंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दीवाली। दीवाली के दो दिन बाद भैया दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है। आज भी देशभर में भैया दूज (Bhai Dooj 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित करता है। आज के दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है। इस मौके पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट (Bhai Dooj Gift) भी देते हैं।
अगर आप भी इस साल अपनी बहन को स्पेशल फील करवाने के साथ कोई मीनिंगफुल गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया देंगे। यह गिफ्ट आपकी बहन को फाइनेंशियली भी मदद करेगा। जी हां, इस भाई दूज आप अपनी बहन को ETF, बॉन्ड्स, डिजिटल गोल्ड और यूलिप का गिफ्ट दे सकते हैं।
यह गिफ्ट आपकी बहन के फ्यूजर तक काम आएगा साथ ही उसे आर्थिक तौर पर मदद करेगा। आइए, जानते हैं कि यह गिफ्ट आपको क्यों देना चाहिए और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं।
ETF
ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) इन्वेस्टमेंट का काफी अच्छा ऑप्शन है। यह स्टॉक मार्केट से लिंक होता है। इसका मतलब है कि इसे आप बाजार से खरीद या बेच सकते हैं। दरअसल, ईटीएफ के माध्यम से आप कई कंपनियों के शेयर में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें को SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) भी करवा सकते हैं।ईटीएफ को गिफ्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) का होना जरूरी है। इसके अलावा आप ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं। निवेश के बाद आप अपनी बहन के डीमैट अकाउंट में इसे ट्रांसफर कर सकते हैं।