Bharat Atta: देशभर के लोगों को बेहद कम दामों पर मिलेगा प्याज, दाल और आटा; महंगाई पर केंद्र का एक्शन
केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही महंगाई से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से Bharat ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री शुरू की है। पीआईबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इसकी कीमतों में नरमी जारी रखने में मदद मिलेगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 05:56 PM (IST)
बिजनेस डेस्क नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही महंगाई से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से Bharat ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री शुरू की है। ये आटा अधिकतम 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर उपलब्ध होगा।
इस मौके पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा और वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने 'भारत' ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई।
केवल 27.5 रुपये प्रतिकिलो की दर से मिलेगा आटा
पीआईबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारत' ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में नरमी जारी रखने में मदद मिलेगी। भारत आटा आज से केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक विस्तारित किया जाएगा।यह भी पढ़े- क्या एक से अधिक SCSS अकाउंट खुलवा सकते हैं? सरकार दे रही है 8.2 प्रतिशत ब्याजइस योजना के लिए अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों - केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी को खुले बाजार बिक्री योजना के तहत आटा में परिवर्तित करने और Bharat Atta के तहत जनता को बिक्री के लिए पेश करने के लिए 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 2.5 एलएमटी गेहूं आवंटित किया गया है। एमआरपी पर ब्रांड 27.50 रुपये/किग्रा से अधिक नहीं होगी।